ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू पर चमके रिंकू सिंह, बल्ले से ना सही लेकिन गेंद से किया कमाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 12:23 PM IST

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मंगलवार को अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत की. उन्हें टी20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वनडे टीम में जगह दी गई. इस मैच उन्होंने बल्ले से नहीं लेकिन गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया.

Rinku Singh
रिंकू सिंह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का 19 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे डेब्यू हुआ. उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपना डेब्यू किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले गए इस दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को अफ्रीका के हाथों 45 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में भारत भले ही हार गया हो लेकिन रिंकू सिंह ने अपने डेब्यू पर ही कमाल कर दिया. इस मैच में रिंकू अपने बल्ले से तो केवल 17 रन ही बना पाए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए पर उन्होंने गेंद से कमाल दिखाया. उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर रासी वैन डेर डुसेन को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कर दिया.

ये रिंकू के इंटरनेशनल करियर की पहली विकेट है. उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता हैं. उन्हें आईपीएल और इंडिया के लिए टी20 मैचों के दौरान कभी गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया लेकिन वो अपने पहले ही वनडे मैच में गेंदबाजी करते दिखे और एक बड़ा विकेट भी अपने नाम किया. इसके साथ ही वो डेब्यू पर बल्लेबाज होने के बाद भी विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 211 रन बनाए जवाब में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई हैं. इस मैच में रिंकू सिंह ने 1 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया 211 रनों पर हुई ऑलआउट, साईं सुदर्शन और केएल राहुल ने लगाए अर्धशतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.