ETV Bharat / sports

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले सचिन तेंदुलकर

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:42 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 10:35 PM IST

President Ram nath Kovind meets Sachin tendulkar
President Ram nath Kovind meets Sachin tendulkar

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति चार दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के राजभवन में राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात की.

मुंबई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को मुंबई पहुंचे. वहीं वो शुक्रवार को राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे. मुंबई पहुंचने के बाद देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. ये मुलाकात राजभवन मुंबई में हुई है. बता दें, राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति कोविंद चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं.

राष्ट्रपति कोविंद का हवाई अड्डे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने स्वागत किया. राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे. इस हॉल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है. दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे.

  • Legendary cricketer and Bharat Ratna Shri Sachin Tendulkar called on President Ram Nath Kovind at Raj Bhavan, Mumbai. pic.twitter.com/CreSGku2H7

    — President of India (@rashtrapatibhvn) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: प्रीति जिंटा बोलीं- मैं नहीं आ पाऊंगी, बताई ये वजह

राष्ट्रपति कोविंद पिछले साल 8 दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था, जिसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. दरबार हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी.

Last Updated :Feb 11, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.