ETV Bharat / sports

Ashes Series 2023 : इंग्लैंड का धाकड़ क्रिकेटर टेस्ट टीम में कर सकता है वापसी, पहले ले चुका है संन्यास

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 1:46 PM IST

Moeen Ali
Moeen Ali

Moeen Ali Return to England Test Cricket Team : इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इंग्लैंट की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर मोईन अली विचार कर रहे हैं. उन्होंने एशेज सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट से संपर्क किया है.

नई दिल्ली : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली अपने संन्यास को भंग करके टीम में वापसी के प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब मोईन अली इंग्लैंड की टेस्ट टीम में फिर से वापसी कर सकते हैं. ऑलराउंडर मोइन का एशेज सीरीज से पहले टीम प्रबंधन से संपर्क हुआ. 16 जून से एजबेस्टन में एशेज सीरीज शुरू हो जाएगी. शनिवार को खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस मुकाबले में इंग्लैंड के जैक लीच को पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर की वजह दर्द बढ़ गया था. इसके चलते जैक लीच को एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम से बाहर किया है.

जैक लीच का टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इसके बाद टीम प्रबंधन ने मोईन अली से संपर्क कर उनके सामने एशेज सीरीज के लिए टीम में फिर से शामिल होने का प्रस्ताव रखा है. इस पर मोईन अली अभी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है कि वे टीम में वापसी करेंग या नहीं. लेकिन विचार जरूर कर रहे हैं. 35 साल के मोइल अली ने सितंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. मोइन अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें मुकाबलों में उन्होंने 2,914 रन बनाए हैं. इसके अलावा मोइन ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 36.66 की औसत से 195 विकेट लिए हैं.

England cricketer Moeen Ali
इंग्लैंड क्रिकेटर मोईन अली

इंग्लैंड की टीम घायल जैक लीच की जगह मोईन अली को शामिल करना चाहती हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साथी स्पिनर लीच के न खेलने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने मोईन को बुलाया है. अगर मोईन इंग्लैंड के निमंत्रण को स्वीकार करते हैं तो वह एजबेस्टन में 16 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिर से जुड़ेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मोईन को फैसला लेने के लिए कुछ समय दिया गया है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ऑलराउंडर ने सीमित ओवर के मैचों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. विशेष रूप से वह 2022 टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के विजयी अभियान का हिस्सा थे.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.