ETV Bharat / sports

India vs West Indies 2nd ODI Preview : ब्रिजटाउन की पिच पर 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी है टीम इंडिया, ऐसे रहे हैं 4 मैचों के आंकड़े

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 5:09 PM IST

Kensington Oval Bridgetown Indian Batting Record at Bridgetown केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए. आज तक भारतीय टीम यहां 200 रनों का आंकड़ा नहीं छू पायी है..

Kensington Oval Bridgetown Indian Batting Record
केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में टीम इंडिया

पोर्ट ऑफ स्पेन : केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के मैदान पर अगर भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास को देखें तो भारतीय क्रिकेट टीम कभी भी यहां 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है और भारतीय बल्लेबाज इस पिच पर हमेशा संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. यही कुछ नजारा पहले एकदिवसीय मैच में भी देखा गया. अगर यह स्कोर 200 के आसपास या 200 के पार होता तो मैच की कहानी बदल भी सकती थी.

आपको बता दें कि भारत की टीम ने यहां कुल 4 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 मई 1997 को खेले गए मैच में दिखाई दिया था, जब भारतीय टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 199 रन बना सकी थी. लेकिन यह मैच भी भारतीय टीम बुरी तरह से हार गयी थी.

Kensington Oval Bridgetown Indian Batting Record
केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में टीम इंडिया

भारत की टीम ने ब्रिजटाउन के मैदान पर पहला मैच 7 मार्च 1989 को खेला था, जब वेस्टइंडीज की टीम ने डेसमंड हेंस के शानदार 117 रनों की पारी की बदौलत 48 ओवरों के इस मैच में 4 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 48 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 198 रन बना सकी और वेस्टइंडीज की टीम ने यह मैच 50 रनों से जीत लिया. इस मैच में 117 रनों की शानदार पारी के लिए सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.

भारतीय टीम ने ब्रिजटाउन में दूसरा मैच 3 मई 1997 को खेला जब भारत की टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 199 रन बना सकी थी. यही टीम का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने एक बार फिर शिवनारायण चंद्रपाल के शानदार शतक की पारी की वजह से यह मैच 10 विकेट से जीत लिया. वेस्टइंडीज की टीम 44.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए यह मैच जीत गयी. 109 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए शिवनारायण चंद्रपाल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Kensington Oval Bridgetown
केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन

भारत में यहां पर तीसरा एकदिवसीय मैच 29 मार्च 2002 को खेला था, जब वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बना सकी थी और पूरी टीम 44.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने केवल 43.5 ओवरों में 187 रन बनाकर इस मैदान पर वन डे मैचों में पहली जीत हासिल की. भारत की ओर से इस मैच में दिनेश मोंगिया ने सबसे अधिक 74 रन बनाए थे. 104 की गेंदों पर खेली गई 74 रन की पारी के लिए दिनेश मोंगिया को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.

भारत ने गुरुवार को ब्रिजटाउन में जब सीरीज का पहला मैच खेला तो इसमें भी कम स्कोर बना. 27 जुलाई 2023 को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 23 ओवर में 114 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारतीय फिरकी गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. इसके जवाब में भारत की टीम ने 22.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर 118 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 रन देकर 4 विकेट हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

अब इस मैदान पर दोनों टीमों का हिसाब बराबर हो गया है. दोनों टीमों ने अब तक खेले गए 4 मैचों में से 2-2 मैच जीते हैं. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां मैच शनिवार को खेला जाएगा. जिसमें जीतने वाली टीम अपनी बढ़त बना लेगी.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.