ETV Bharat / sports

Mumbai Indians धाकड़ है! MI को लेकर लीजेंड्स ने किया बड़ा दावा, MI vs RR

author img

By

Published : May 1, 2023, 12:41 PM IST

Mumbai Indians in ipl 2023
मुंबई इंडियंस

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, मुंबई इंडियंस अब भी वापसी कर सकता है और कप्तान रोहित शर्मा - जो आईपीएल कप्तान के रूप में अपना 150वां मैच ( MI Captain Rohit Sharma 150 match ) खेल रहे हैं - को कोई दबाव नहीं लेना चाहिए. #IPL1000 #IPL2023 . Mumbai Indians .

नई दिल्ली : मुंबई का वानखेडे स्टेडियम रविवार को दो बड़े अवसरों का गवाह बना . कल आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला हुआ , साथ ही आईपीएल के इतिहास का 1000वां मैच ( IPL 1000 Match ) भी था. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपने 36वें जन्मदिन ( Rohit Sharma 36th birthday ) पर कप्तान के रूप में अपना 150वां मैच अपने घरेलू मैदान पर खेला. सूर्यकुमार यादव (55) और टिम डेविड (नाबाद 45) ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई.

मैच से पहले ही हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की तारीफों के पुल बांधे. टर्बनेटर हरभजन सिंह ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी MI फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है. मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आईपीएल 2023 भले ही Mumbai Indians और रोहित शर्मा के लिए अच्छा न रहा हो, लेकिन टीम गेम में वापसी करना जानती है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग का दावा है कि लगातार दो मैच हारने के बावजूद मुंबई इंडियंस अब भी वापसी कर सकता है और कप्तान रोहित शर्मा - जो आईपीएल कप्तान के रूप में अपना 150वां मैच ( MI Captain Rohit Sharma 150 match ) खेल रहे हैं - को कोई दबाव नहीं लेना चाहिए.

cvbc
मुंबई इंडियंस - पांच बार की चैंपियन

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर सहवाग ने कहा, एमआई निश्चित रूप से दो मैच हार चुका है, लेकिन उनके लिए खेल खत्म नहीं हुआ है. रोहित को कप्तानी के दबाव में नहीं आना चाहिए और अपना खेल खुलकर खेलना चाहिए. टीम में वापसी करने की क्षमता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि मुंबई इंडियंस IPL 2023 में संघर्ष कर रही है क्योंकि उनके गेंदबाज विकेट पर आने वाले नए बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं.

बड़ा दावा : हर खिलाड़ी MI फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है
एमआई के गेंदबाजों के साथ समस्या यह है कि वे नए बल्लेबाजों को जमने दे रहे हैं. उन्होंने अनकैप्ड बल्लेबाजों को भी आक्रामक रूप से खेलने का मौका दिया. पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी गेंदबाज ने सही लाइन लेंथ में गेंदबाजी नहीं की है. Turbanator Harbhajan Singh सिंह ने भी सहवाग से सहमति जताई और कहा कि मुंबई इंडियंस की विरासत ऐसी है कि हर खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है और यह रोहित की जिम्मेदारी होगी कि वह आईपीएल 2023 में इसे पुनर्जीवित करे. एमआई की एक अलग विरासत रही है. हर क्रिकेटर इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है. हालांकि इस साल स्थिति थोड़ी बदल गई है, रोहित पर इस विरासत को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी है. उनके पास कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों को तैयार करना भी उनकी जिम्मेदारी है. Mumbai Indians . #IPL1000 #IPL2023

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं - IPL 2023 : इस सत्र में बना 200+ स्कोर का नया रिकॉर्ड, 38 में से 20 मैचों में टीमों ने खड़ा किया 200 से ज्यादा का स्कोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.