ETV Bharat / sports

Rohit Sharma IPL Run Record : कोहली-शिखर-डेविड के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:17 PM IST

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

IPL Most Run Record : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के 25वें मैच में खास उपलब्धि हासिल की है. अब रोहित विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के क्लब में शामिल हो गए हैं. (Most runs in IPL history)

नई दिल्ली : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में इंडियन प्रीमियर लीग का 25वां मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा रन बनाकर छह हजारी क्लब में शामिल हो गए हैं. इस मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों में 6 चौके जड़कर 155.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

SRH ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और मुंबई टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. जीत के इरादे से मैदान में मुंबई फ्रेंचाइजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा और मुंबई के यंग बैट्समैन इशान किशन ने साझेदारी पारी खेलते हुए 4.4 ओवर में 41 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की.

रोहित शर्मा ने जैसे ही आतिशी बल्लेबाजी करने की कोशिश की तो वह आउट हो गए. 5वें ओवर की चौथी बॉल पर SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने गेंदबाज टी नटराजन की बॉल पर कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. लेकिन उन्होंने अपनी 28 रन की छोटी पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. IPL में छह हजार रन बनाने वाले वह चौथे बैट्समैन बन गए हैं.

इससे पहले उन्होंने 231 आईपीएल मैचों में 5 हजार 9 सौ 86 रन बनाए थे. 6 हजार के आकड़े तक पहुंचने के लिए रोहित को केवल 14 रन चाहिए थे, जो कि आज के मुकाबले में उन्होंने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जड़कर पूरा कर लिया है. अब रोहित शर्मा के नाम 232 IPL मैचों में 30.22 के एवरेज से 6 हजार 14 (6014) रन दर्ज हो गए हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने एक सेंचुरी और 41 फिफ्टी जड़ी हैं.

इन चार बल्लेबाजों ने किया है ऐसा कारनामा
IPL में 6000 रनों के क्लब में केवल चार बल्लेबाज ही शामिल हैं. इन बल्लेबाजों छह हजार रनों के आकड़े को पार किया है. इनमें सबसे पहला नाम है किंग विराट कोहली का है. आईपीएल में कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 228 IPL मुकाबलों में 6844 रन बनाए हैं. इसके बाद इस लीग में दूसरे सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं शिखर धवन, जिन्होंने 210 मैचों में 6477 बनाए. वहीं, तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर काबिज हैं. वॉर्नर ने 167 मैचों की पारियों में 6109 स्कोर किए हैं.

  • Most runs in IPL history:

    Kohli - 6844
    Dhawan - 6477
    Warner - 6109
    Rohit - 6000*
    Raina - 5528

    Rohit Sharma becomes the 4th cricketer to complete 6000 runs in IPL - Legend. pic.twitter.com/8hZJEzVgtR

    — Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- SRH vs MI : हैदराबाद में एक और रिकॉर्ड बनाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ..!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.