ETV Bharat / sports

Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस की कप्तानी के 10 साल पूरे होने पर ये है टीम का प्लान

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 1:23 PM IST

Mumbai Indians Plan For Captain Rohit Sharma MI vs RR Match
कप्तान रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस की पिछले 10 सालों से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के लिए रविवार का दिन खास होगा. टीम उनके लिए इस मैच को यादगार बनाने के लिए कुछ नया प्लान कर रही है....

मुंबई : मुंबई इंडियंस की क्रिकेट टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 30 अप्रैल को होने वाले आईपीएल के 42वें मैच के दौरान रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल करेंगे. इस दिन रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी के 10 साल पूरे करने जा रहे हैं. इस मौके पर मुंबई इंडियन की टीम कुछ स्पेशल प्लान कर रही है और इस मैच को रोहित शर्मा को डेडीकेट किया जा सकता है.

  • Mumbai Indians will dedicate tomorrow's MI vs RR match to Rohit Sharma for completing 10 years as Mumbai Indians captain.

    — Johns. (@CricCrazyJohns) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे अधिक सफल टीम कही जाती है, क्योंकि आईपीएल के सर्वाधिक खिताब मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हैं. इस मौके पर मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा की जीती गई सभी 5 ट्रॉफियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैंस और फॉलोवर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

आप देख सकते हैं कि लोग उस पर अपने हिसाब से ट्वीट करके रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोग इस साल भी एक और ट्रॉफी जीतने की शुभकामना दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग हिटमैन के शानदार फॉर्म में वापसी करने के लिए सलाह दे रहे हैं.

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के भी कप्तान हैं. रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. रोहित शर्मा नागपुर के रहने वाले हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी व स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने 2008 में ही आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 234 मैच खेले हैं और 30.15 की औसत से 6060 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 41 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 109 * रन है. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 539 चौके और 250 छक्के लगाए हैं.

आईपीएल की 2023 की नीलामी में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 16.00 करोड़ रुपये में रोहित शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. वह टीम के लिए एक और खिताब जीतने की योजना पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें.....क्या सुनील गावस्कर की ये सलाह मानेंगे रोहित शर्मा ?, टीम इंडिया के साथ मुंबई इंडियंस को भी होगा फायदा

Last Updated :Apr 29, 2023, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.