ETV Bharat / sports

..क्या सुनील गावस्कर की ये सलाह मानेंगे रोहित शर्मा ?, टीम इंडिया के साथ मुंबई इंडियंस को भी होगा फायदा

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:38 AM IST

सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस की हालत व रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर 5 खास सुझाव दिए हैं, जिससे मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी फायदा हो सकता है.....

Sunil Gavaskar Tips to Rohit Sharma IPL 2023
रोहित शर्मा व सुनील गावस्कर

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी व कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को आईपीएल से कुछ दिन तक के लिए छुट्टी लेने की सलाह दी है और कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो कप्तान रोहित शर्मा को फाइनल मैच के पहले तरोताजा होकर उतरना चाहिए. इसलिए बेहतर होगा कि वह आईपीएल के कुछ मैचों से छुट्टी लेकर आराम करें.

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लगातार खराब प्रदर्शन और मुंबई इंडियंस की हो रही हार से टीम पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी भी सवाल उठने लगे हैं. मंगलवार को गुजरात टाइटंस के साथ मुंबई इंडियंस के मैच में 55 रनों से हारने वाली मुंबई इंडियन्स की टीम के लिए तरह तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं. अच्छे प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के साथ-साथ रोहित शर्मा को कुछ समय के लिए आईपीएल से आराम लेने की सलाह सुनील गावस्कर ने दी. साथ ही कहा कि इससे न सिर्फ मुंबई इंडियंस को फायदा होगा, बल्कि वह खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए और बेहतर तरीके से फिट रख पाएंगे.

Sunil Gavaskar Tips to Rohit Sharma IPL 2023
रोहित शर्मा

मंगलवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की कैच आउट हो गए रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल के मैचों में खेली गई अपने 7 पारियों में केवल 181 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 135.07 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. ज्यादातर मैचों में 20 रन से 45 रन के बीच आउट हुए हैं. इस आईपीएल सीजन में वह एकमात्र अर्धशतक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगा पाए हैं.

मुंबई इंडियंस का अगला मैच रविवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा. मौजूदा स्थिति में वे सात मैचों में तीन जीत के साथ दस टीमों की तालिका में सातवें नंबर पर हैं, पिछले सीजन में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली मुंबई के लिए यह स्थिति भलेहि पहले से बेहतर हो, लेकिन आईपीएल की सबसे सफल टीम के लिए यह अच्छी पोजीशन नहीं कही जा सकती है. प्ले ऑफ में जाने व चौथे स्थान तक पहुंचने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ असाधारण प्रदर्शन करना होगा.

आपको बता दें कि आईपीएल का सीजन 28 मई को समाप्त होगा का फाइनल 7 जून को द ओवल के मैदान में शुरू होगा जहां भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. गावस्कर ने याद दिलाया कि भारत पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल न्यूजीलैंड से हार गया था.

इसे भी देखें.. भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए रोहित करेंगे इस खिलाड़ी की पैरवी..!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.