ETV Bharat / sports

MI vs LSG : मुंबई के इस गेंदबाज के आगे आईपीएल 2023 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों ने टेके घुटने

author img

By

Published : May 24, 2023, 5:47 PM IST

Piyush Chawla
पीयूष चावला

Piyush Chawla In IPL 2023 : चेन्नई में मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. आज के इस मैच से पहले ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दावा किया है कि मुंबई का ये गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देगा.

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 एक और हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार है. लखनऊ सुपर जायंट्स एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से शाम 7.30 बजे भिड़ेगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में LSG से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी. IPL के 63वें मैच में क्रुणाल पांड्या की टीम ने मुंबई को 5 रन से मात दे दी थी. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह पीयूष चावला के प्रदर्शन की सराहना की है.

हरभजन सिंह ने कहा है कि पीयूष चावला के आगे आईपीएल 2023 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया है. आज के मैच में भी पीयूष चावला धमाल मचाने वाले हैं. पिछली बार के मुकाबले में 5 बार की चैंपियन टीम लखनऊ से मात खा गई थी. लेकिन इस बार मुंबई की पूरी कोशिश मुकाबले को अपने नाम करने की रहेगी. चेन्नई का चेपॉक ट्रैक परंपरागत रूप से स्पिनरों की मदद के लिए जाना जाता है. इसलिए एलिमिनेटर में फोकस दोनों टीमों के ट्वीकर्स पर होगा. एलएसजी और एमआई के पास अपने रैंक में गुणवत्ता वाले स्पिन गेंदबाज हैं और सभी की निगाहें अनुभवी एमआई स्पिनर पीयूष चावला पर रहने वाली हैं.

हरभजन सिंह ने कहा कि 34 वर्षीय लेग स्पिनर की खूब तारीफ की है. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट करने के अपने जुनून के कारण चल रहे सीजन में पीयूष चावला वाहवाही लूट रहे हैं. चावला का विकेट लेने वाला सॉफ्टवेयर अद्भुत है. यह खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करता है. उसने अपनी फिरकी से हर टीम के दिग्गजों को परेशान किया है. आईपीएल के पिछले सीजन में पीयूष चावला को किसी भी टीम ने उपयोगी नहीं माना था. इस सीजन में पीयूष ने हर टीम को बता दिया है कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. इस खिलाड़ी का कोई मुकाबला नहीं है.

पढ़ें- IPL 2023 Final : हार्दिक पांड्या ने धोनी को दी जीत की बधाई, बोले- IPL फाइनल में होगी भिड़ंत

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.