ETV Bharat / state

ये हादसा नहीं दिल्ली सरकार के भ्रष्ट प्रशासन द्वारा की गई हत्या है, सात नवजातों की मौत पर वीरेंद्र सचदेवा का बयान - Sachdeva on death of 7 newborns

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 3:51 PM IST

Updated : May 27, 2024, 12:57 PM IST

Sachdeva on death of 7 newborns: दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर अस्पताल में लगी आग को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हादसे में हुई 7 बच्चों की मौत हादसा नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के भ्रष्ट प्रशासन के द्वारा की गई हत्या है.

दिल्ली सरकार के भ्रष्ट प्रशासन के द्वारा की गई हत्या है
दिल्ली सरकार के भ्रष्ट प्रशासन के द्वारा की गई हत्या है (ETV BHARAT)

वीरेंद्र सचदेवा ने सात नवजातों की मौत को बताया हत्या (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली के विवेक विहार और और कृष्णा नगर में हुई आग की घटना के मामले में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटनास्थल का दौरा किया. वीरेंद्र सचदेवा पहले कृष्णा नगर पहुचें जहां बिल्डिंग में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

इसके बाद वीरेंद्र सचदेवा विवेक विहार पहुंचे जहां बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से सात नवजात बच्चों की मौत हो गई. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरीके की घटनाएं लगातार हो रही है. पहले मुंडका फिर नरेला,करोल बाग और अलीपुर में हुआ.

अब कृष्णा नगर और विवेक विहार में भी यह घटना हुई है और दिल्ली सरकार आंखें मूंदी हुई है. हर बार जांच की बात करते हैं लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ पैसा वसूला जाता है और जांच ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटना से सबक लेने की जरूरत है .उन्होंने कहा कि अस्पताल में आग लगने से साथ मासूम बच्चे की मौत हो गई जिन्होंने अभी दुनिया में ठीक ढंग से आंखें भी नहीं खोली थी.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार का भ्रष्ट प्रशासन इस मौत का जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत; हॉस्पिटल मालिक फरार, FIR दर्ज

कृष्णा नगर हादसे को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट की वजह से घटना हुई है . शॉर्ट सर्किट से हुई घटना के लिए दिल्ली सरकार के साथ ही बिजली कंपनी भी जिम्मेदार है. बिजली कंपनियां घटिया सामान का इस्तेमाल करती है जिसकी वजह से इस तरीके के हादसेे होते हैं.
वीरेंद्र सचदेवा के साथ पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा और शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष संजय गोयल मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्‍थ सेक्रेटरी को भेजा ईमेल, कहा- कॉल-मैसेज का नहीं दे रहे जवाब

Last Updated : May 27, 2024, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.