ETV Bharat / sports

CSK Victory IPL 2023 : इन दिग्गजों ने खास अंदाज में दी धोनी को बधाई, CSK के जबरा फैन खुशी से गदगद

author img

By

Published : May 30, 2023, 5:00 PM IST

IPL 2023 Champion CSK
IPL 2023 Champion CSK

MS Dhoni On CSK Victory : चेन्नई सुपर किंग्स के 5वां आईपीएल खिताब जीतने के बाद दिग्गजों से लेकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. मैदान पर जहां एक तरफ जीत के जश्न में सभी खिलाड़ी डूबे हुए थे. वहीं, दूसरी ओर दिग्गजों और प्रशंसकों द्वारा CSK के कप्तान धोनी को बधाई देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

नई दिल्ली : देशभर में महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों में खुशी लहर दौड़ गई है. आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई ने अपना 5वां आईपीएल खिताब जीता है. इस विजय के बाद पीली जर्सी वाले सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. लेकिन टीम के कप्तान धोनी को जीत के लिए शुभकामनाएं देने वालों की सोशल मीडिया पर झड़ी लग गई. कूल कैप्टन धोनी को बधाई देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीएसके के जबरा फैन खुद को बधाई देने से रोक नहीं पा रहे हैं. क्रिकेटरों, नेता-मंत्रियों तक माही की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने दिल को छूने वाला मैसेज दिया
क्रिकेट के भगवान और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके धोनी को जीत की बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बेमौसम बारिश के बाद भी चेन्नई के सभी खिलाड़ियों ने जमकर खूब संघर्ष किया. लेकिन सीएसके की बल्लेबाजी की गहराई जीत का कारक साबित हुई. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए विजेता का चयन करना कोई आसान काम नहीं था. यह उचित ही था कि आखिरी गेंद तक मैच नेल-बाइटिंग तीव्रता के साथ सामने आया. धोनी और पूरी चेन्नई टीम को एक और आईपीएल खिताब जीतने के लिए बधाई. आखिरी गेंद तक उनके सराहनीय प्रयासों के लिए गुजरात टाइटंस को भी धन्यवाद. सचिन ने कहा कि दुर्भाग्य से केवल 1 विजेता होना चाहिए. लेकिन दोनों टीमों ने हम सबका दिल जीत लिया.

  • What a finish to one of the most enthralling @IPL seasons ever! Both @ChennaiIPL and @gujarat_titans fought fiercely, but Chennai's batting depth proved to be the winning factor, just as I had mentioned.

    Choosing a winner was no easy task given the exceptional performances by… pic.twitter.com/ZoKh4SnKVJ

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीरेंद्र सहवाग और टॉम मूडी ने कही ये बड़ी बात
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सीएसके की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसको प्यारा सा कैप्शन देते हुए सहवाग ने लिखा है कि 'वाह क्या जीत है. अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे का शानदार योगदान रहा. चेन्नई असंभव परिस्थितियों से जीतना जानती हैं'. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर टॉम मूडी ने भी सीएसके को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि 'एक बार फिर एक उल्लेखनीय सीजन. एमएस धोनी एक कुशल कप्तान हैं जो पुराने को नया जीवन देने के साथ-साथ युवाओं को भी विकसित करता है'.

  • Woooww !
    What a win . Jaddu you beauty. Great contribution from Rayudu, Rahane , Dube. Mohit was brilliant but @ChennaiIPL knows how to win from impossible situations. Whistle Podu all the way. #GTvCSK pic.twitter.com/2e91FUpZMV

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Congratulations @ChennaiIPL a remarkable season yet again, 5th #IPL trophy 🏆
    To @msdhoni a masterful leader who develops and embraces the young along with giving new life to the old. #IPLFinals

    — Tom Moody (@TomMoodyCricket) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM हेमंत सोरेन-एमके स्टालिन, गूगल CEO ने ऐसे दी बधाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी चेन्नई की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. स्टालिन ने कहा कि 'सीएसके की येलो ब्रिगेड को उनकी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी के लिए बधाई. हर स्थिति के लिए एक योजना के साथ चलने वाले महेंद्र सिंह धोनी! यह क्रिकेट अपने सबसे अच्छे रूप में है और जडेजा ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया और चेन्नई के लिए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई'. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड का लाल तमिलनाडु की आंखों का सितारा, रांची का राजकुमार और चेन्नई का थाला जुग-जुग जियो. आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है. सुंदर पिचाई ने कहा कि आईपीएल का खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर धोनी ने अपनी बादशाहत साबित कर दी है.

  • झारखण्ड का लाल - तमिलनाडु के आँखों का सितारा,
    राँची का राजकुमार - चेन्नई का थाला,
    जुग-जुग जियो झारखण्डी शेर।

    आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है,
    देश की असंख्य विविधताओं को जोड़ - यह एक होने का प्रमाण है।

    चेन्नई सुपर किंग्स को पाँचवीं बार आईपीएल जीत की हार्दिक बधाई और जोहार।
    उम्दा… pic.twitter.com/JJZaPGz2YC

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Congrats to the yellow brigade of #CSK on their 5th IPL Trophy under the man with a plan for every situation @msdhoni!

    This is cricket at its very best and Jadeja who held his nerve in the face of adversity has sealed a historic victory for CSK. #IPLFinals2023 pic.twitter.com/vD6YjD3o1l

    — M.K.Stalin (@mkstalin) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि चेन्नई ने एक बार फिर कर दिखाया. सीजन का शानदार फिनाले था. पीली सेना को उनके पांचवें आईपीएल खिताब के लिए बधाई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि क्या अविश्वसनीय फाइनल है. इसीलिए आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है. ऐसा चैंपियन पक्ष. सभी के योगदान के साथ फाइनल में शानदार रन चेज. विराट कोहली ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके धोनी को जीत की शुभकामनाएं दी.

  • What an incredible final. That is why IPL is the best league in the world and @chennaiipl such a champion side. Wonderful run chase in the final with contributions from everyone. Great tournament , one of the best editions #IPLFinals pic.twitter.com/u93NoPlvIr

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Congratulations @ChennaiIPL. You are a great franchise. And I say so after speaking to the players who always seem to think they are given a fair deal, even through last year's campaign. A 5th title is huge

    — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईपीएल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.