ETV Bharat / sports

MS Dhoni : 5वां IPL खिताब जीतने पर इमोशनल हुए धोनी, अगले सीजन में वापसी का किया इशारा

author img

By

Published : May 30, 2023, 12:50 PM IST

Updated : May 30, 2023, 1:23 PM IST

MS Dhoni
एमएस धोनी

IPL 2023 Champion CSK : आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब को अपने नाम कर लिया. 5वीं बार सीएसके के चैंपियन बनने पर धोनी का इमोशनल रिएक्शन वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अगले आईपीएल सीजन में अपनी वापसी का भी संकेत दिया है.

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद विजयी कप्तान एमएस धोनी ने अगले सत्र में खेलने का सवाल खुला छोड़ दिया है. 2023 IPL की शुरूआत से धोनी के संभावित रिटायरमेंट की अटकलें चल रही हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन 5वीं टीम को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने अगले सीजन में फिर से वापसी का इशारा किया है. इसके साथ ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी इमोशनल भी हो गए.

CSK की जीत के बाद खिल उठा धोनी का चेहरा
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता. पहले गुजरात टाइटंस ने बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. लेकिन बाद में बारिश के चलते मैच 12.10 बजे शुरू हुआ. उस दौरान डकवर्थ लुईस नियम के चेन्नई के ओवरों में कटौती की गई और चेन्नई को फिर 15 ओवर में 171 रनों का संसोधित टारगेट मिला. इसका पीछा करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट 171 रन बनाकर फाइनल में जीत हासिल की. इस जीत के बाद धोनी सहित टीम के सभी खिलाड़ी खुश से झूमने लगे. वहीं, धोनी तो मैदान पर मंगलवार सुबह 3 बजे घूमते हुए नजर आए. इस समय उन्होंने अगले सीजन में अपनी वापसी का भी संकेत दिया.

आखिरी ओवर का रोमांच
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत मुश्किल दिख रही थी. चेन्नई को जीत के लिए लास्ट ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. लेकिन आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा ने मैच का पासा ही पलट दिया. गुजरात के मोहित शर्मा ने इस ओवर में 4 शानदार गेंद फेंकी. लेकिन मैच की लास्ट दो गेंद में जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई. फेमस कमेंटेटर हर्षा भोगले धोनी से सीधे ही सवाल किया क्या मुझे आपसे पूछना चाहिए या आप मुझे खुद बताने जा रहे हैं? इसके बाद धोनी ने कहा कि 'बेहतर होगा कि आप पूछें और फिर मैं जवाब दूं'.

अगले सीजन में फिर खेलेंग धोनी
हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा क्या हम फिर से मिले, जैसा हम खिताब जीतने के बाद अक्सर मिलते हैं. धोनी ने कहा कि 'वैसे तो यह मेरे संन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है. इस साल मुझे मिला दर्शकों का प्यार और स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. लेकिन लेकिन मेरे लिए मुश्किल काम अगले 9 महीनों तक कड़ी मेहनत करना और वापस आकर आईपीएल का कम से कम एक और सीजन खेलना है. यह मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन यह एक उपहार है'. अगले सीजन में धोनी की वापसी पर केकेआर ने ट्वीट करके एमएस धोनी को बधाई दी है.

  • "Given the circumstances, this would be the ideal time to announce my retirement. The easy thing would be to say thank you (and walk away), but the harder thing would be to work hard for 9 months and try to play at least ONE MORE SEASON OF THE IPL.

    I have 7-8 months to decide.… pic.twitter.com/z5yswlE87f

    — KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Won T20 WC in 2007.
    Won IPL in 2010.
    Won CL T20 in 2010.
    Won IPL in 2011
    Won CL T20 in 2014.
    Won Asia Cup in 2016.
    Won IPL in 2018.
    Won IPL in 2021.
    Won IPL in 2023.

    Most T20 Trophies as a captain - The Legacy, MS Dhoni. pic.twitter.com/VEaJLhia4U

    — Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जीत के बाद भावुक हुए धोनी
धोनी ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि इसी जगह टाइटन्स के खिलाफ 2023 इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच खेलने के दौरान भीड़ ने उनका नाम लिया था. जिससे उनकी आंखों में आंसू आ गए. आप केवल इसलिए भावुक हो जाते हैं क्योंकि यह मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है. यह यहां से शुरू हुआ और पहले गेम में जब मैं उतरा तो हर कोई मेरा नाम ले रहा था. मेरी आंखों में पानी भर गया और मैं बस थोड़ी देर डगआउट में खड़ा रहा. मुझे एहसास हुआ कि मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं. चेन्नई में भी ऐसा ही था, वहां पर मेरा आखिरी मैच था. लेकिन वापसी करना और मैं जो कुछ भी कर सकता हूं अच्छा होगा. मुझे लगता है कि मैं जो हूं, उसके लिए वे मुझसे प्यार करते हैं कि मैं जमीन से जुड़ा हूं'.

  • Fleming said "CSK is very close to the heart of MS Dhoni, he gives a lot and win a title at this age with this team means a lot to him". pic.twitter.com/dFSB6dOQDW

    — Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- आईपीएल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated :May 30, 2023, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.