ETV Bharat / sports

IPL 2023: सीएसके को फिर झटका, कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ मैच से बाहर हुए बेन स्टोक्स

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 5:11 PM IST

CSK all rounder Ben Stokes
सीएसके ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

सीएसके खिलाड़ी लगातार चोटिल होकर मैच से बाहर हो रहे हैं. दीपक चाहर चोट के कारण मैच से पहले ही बाहर हैं. अब खबर है कि बेन स्टोक्स अगले एक हफ्ते और मैदान से दूर रहेंगे.

चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण एक और सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई के छह मैचों में से सिर्फ दो मैच खेले हैं. उनके पैर के अंगूठे में चोट है और बाएं घुटने में भी परेशानी है. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी प्राथमिकता बेन को फिट और खेलने के लिए तैयार करना है. यही हम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. फिलहाल, वह तैयार नहीं है.

वहीं, इससे पहले बेन स्टोक्स 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए और 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मैच से भी बाहर रहे. सीएसके ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में साइन किया है. वहीं, आईपीएल शुरू होने से पहले ही खबर आ गई थी कि बेन स्टोक्स आईपीएल में एक ऑलराउंडर की भूमिका नहीं निभा सकेंगे. चोट के कारण वह गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे.

वहीं, फ्लेमिंग ने 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मैच में 57 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाने के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की भी तारीफ की, जिसने चेन्नई के लिए 18.4 ओवर में 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखी. यह कॉन्वे का आईपीएल 2023 का लगातार तीसरा अर्धशतक भी था, जहां उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 87 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की थी. चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई अब अपने अगले मैच में रविवार शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः अगले IPL में नहीं खेलेंगे धोनी, बता दिया अपना आगे का प्लान, देखें वीडियो

Last Updated :Apr 22, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.