ETV Bharat / sports

IPL 2020: प्लेऑफ का टिकेट कटाने मैदान पर उतरेगी दिल्ली, हैदराबाद के लिए जीत से बढ़कर कुछ नहीं

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 1:49 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. दिल्ली जहां अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद सातवें पायदान पर बनी हुई है.

IPL 2020
IPL 2020

देखिए वीडियो

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने से एक कदम दूर खड़ी दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरना है. सनराइजर्स भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और इसके लिए जरूरी है कि वह अपना हर मैच जीते.

बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद

वह अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में हैदराबाद जीतती दिख रही थी, लेकिन आखिरी के ओवरों में उसके बल्लेबाज लगातार अंतराल पर विकेट खोते रहे और टीम को 127 रनों का आसान सा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई.

एक बार फिर उसका कमजोर मध्यक्रम सामने आया, जो डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद लड़खड़ा गया. जेसन होल्डर जैसे तूफानी बल्लेबाज भी टीम को जीत नहीं दिला सके.

मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी भी जल्दबाजी में अपनी विकेट खो कर टीम को संकट में छोड़ गई थी.

यह टीम के लिए बड़ी चिंता है. मध्य क्रम में टीम को स्थिरता और निरंतरता दोनों चाहिए, तभी टीम अपने प्लेऑफ अभियान को जिंदा रख सकती है.

केन विलियम्सन की चोट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. वह अगर आते हैं तो यह टीम को मजबूती देगा, लेकिन फिर होल्डर को वापस जाना पड़ सकता है.

गेंदबाजी में हैदराबाद हर मैच में अच्छा कर रही है. संदीप शर्मा और टी. नटराजन ने पंजाब के खिलाफ जिस तरह से डेथ ओवरों में गेंदबाजी की थी, वो अगर दिल्ली के बल्लेबाजों ने देखी होगी तो निश्चित तौर पर वे सतर्क रहेंगे. स्पिन में राशिद खान से निपटना दिल्ली के लिए कठिन चुनौती है.

क्या दिल्ली इस मैच को जीतकर बनाएगी प्लेफऑफ में जगह

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए तो वह भी अपने पिछले मैच में कोलकाता से शिकस्त खाकर आ रही है.

इस मैच में सुनील नरेन और नीतीश राणा ने जिस तरह से दिल्ली के दो शानदार स्पिनरों- रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल पर रन बनाए थे उससे टीम की लय बिगड़ गई थी.

टीम की गेंदबाजी हालाकिं पूरे सीजन अच्छी रही है. अश्विन और पटेल दोनों ने मध्य के ओवरों में अहम समय पर विकेट निकाल, टीम के शानदार फॉर्म में योगदान दिया है.

तेज गेंदबाजी में कागिसो राबाडा और एनरिक नॉर्टजे से पार पाना हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर होगी. इन दोनों के अलावा तुषार देशपांडे ने भी अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है.

बल्लेबाजी में पिछले मैच में पृथ्वी शॉ नहीं खेले थे. इस मैच में वह खेलेंगे या नहीं मैच के दिन ही पता चलेगा. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआती की थी, जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.

धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस का बल्ला पिछले मैच में तो नहीं चला था, लेकिन ये सभी अच्छी फॉर्म में हैं.

SRH vs DC
हैदराबाद बनाम दिल्ली

टीमें (संभावित) :-

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्टजे, तुषार देशपांडे.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.

Last Updated :Oct 27, 2020, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.