ETV Bharat / sports

न खेलने के सवाल पर रोहित ने खरा-खरा दिया जवाब, आखिर जडेजा के बारे में क्यों नहीं पूछते हो भाई..?

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 4:09 PM IST

Indian captain Rohit Sharma on Not Playing One day and T20 Series
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के खेलने व सेलेक्शन को लेकर पत्रकारों को क्लीयर कर दिया है. वह वर्कलोड मैनेजमेंट की तहत ऐसा कर रहे हैं, ताकि नए खिलाड़ियों को मौका मिले व पुराने खिलाड़ी चोटिल न हों...

मुंबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से अपनी और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति को वर्क लोड मैनेजमेंट बताया है. वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया लगातार चर्चा में बनी हुई है. हालांकि इसकी वजह उनका शानदार खेल नहीं बल्कि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर प्रयोग है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स गायब हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों और एशिया कप के साथ ही विश्व कप के लिए बैकअप प्लेयर्स को लगातार आजमाया जा रहा है.

रोहित शर्मा ने पहला वनडे खेला लेकिन अगले दो मैचों और उसके बाद वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. उनके 'आराम' के साथ, हार्दिक पांड्या ने श्रृंखला के अगले दो एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसे भारत ने 2-1 से जीता और वर्तमान में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जिसमें मेन इन ब्लू 2-1 से पीछे हैं.

Tilak Varma
तिलक वर्मा की बल्लेबाजी

रोहित ने अब इस पर खुलकर बात की है और कहा है कि श्रृंखला से उनकी अनुपस्थिति रणनीति का हिस्सा थी, क्योंकि उन्होंने 2022 में टी-20 विश्व कप से पहले भी यही किया था. रोहित ने कहा कि वे सफेद गेंद की श्रृंखला से बाहर बैठे हैं, क्योंकि वे टी-20 में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे और उन दोनों ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के बाद से टी-20 प्रारूप नहीं खेला है.

रोहित ने कहा-

“पिछले साल भी हमने यही किया था. वो साल टी-20 विश्व कप था, इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला. अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप है, इसलिए हम टी20 नहीं खेल रहे हैं.''

रोहित ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाने को लेकर मीडिया को भी फटकार लगाई और बताया कि स्पिनर रविंद्र जडेजा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनके बारे में कोई सवाल नहीं पूछता है.

रोहित ने कहा-

“आप हर मैच खेलकर विश्व कप के लिए तैयार नहीं हो सकते. हमने दो साल पहले यह निर्णय लिया था. रविंद्र जडेजा भी टी-20 नहीं खेल रहे हैं, आपने उनके बारे में नहीं पूछा..?..यह विश्व कप का वर्ष है, हम सभी को तरोताजा रखना चाहते हैं, पहले से ही हमारी टीम में इतनी इंजरी थीं कि अब मुझे इस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है."

उन्होंने दावा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मामले पर बीसीसीआई से बात की है. सब कुछ खिलाड़ियों को देखते हुए सोच समझकर किया जा रहा है.

रोहित बोले-

''हमने बीसीसीआई से भी चर्चा की कि हमें खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल करने की जरूरत है. जब भी हमें खिलाड़ियों को आराम देने का मौका मिलेगा, हम खिलाड़ियों को आराम देंगे और उन्हें रोटेट करेंगे. हम नहीं चाहते कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी महत्वपूर्ण आयोजनों से चूक जाए...हमारे कुछ प्रमुख खिलाड़ी पिछले दो वर्षों में कुछ बड़े टूर्नामेंट्स से चूक गए और अब हम ऐसा नहीं चाहते हैं."

--आईएएनएस इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.