ETV Bharat / sports

IND vs ENG, 3rd ODI: आज भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे, ऐसा है मैनचेस्टर में रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:48 PM IST

आज यानी रविवार (17 जुलाई) को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 100 रनों के भारत को मात दी, इसके बाद सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी-20 की तरह वनडे सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी.

England vs India  India Vs England  Jos Buttler  Live Streaming  Rohit sharma  IND vs ENG 3rd ODI  भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  ओल्ड ट्रैफर्ड  रोहित शर्मा  टीम इंडिया
England vs India India Vs England Jos Buttler Live Streaming Rohit sharma IND vs ENG 3rd ODI भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे क्रिकेट न्यूज खेल समाचार ओल्ड ट्रैफर्ड रोहित शर्मा टीम इंडिया

मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. सीरीज के ओवल में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 10 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए 100 रन के अंतर से जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी करने में सफल हुई.

टीम इंडिया ने हार के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की थी. बर्मिंघम टेस्ट में भारत के साथ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. ऐसे में अब टीम इंडिया जीत के साथ ही सीरीज और दौरे का अंत करना चाहेगी. मैनचेस्टर में तीसरे वनडे के लिए बादल छाए रहने की उम्मीद है, हालांकि, बारिश के आसार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: अब ढाई महीने चलेगा IPL, अगले WTC चक्र में इन देशों का दौरा कर सकती है टीम इंडिया

बता दें, भारत ने अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है. ओल्ड ट्रैफर्ड में विश्व चैंपियंस के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल करने के बाद, भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड में सुधार करना चाहता है. रविवार को आखिरी मुकाबले में भारत को किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना होगा.

यह भी पढ़ें: कोहली के समर्थन में शोएब, कहा- खाला के अंगने में नहीं जड़े हैं 70 शतक

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स और रीस टॉप्ले.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.