ETV Bharat / sports

IND vs AUS 1st Odi : भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम ने टेके घुटने, शमी-सिराज ने बिखेरा जलवा

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:54 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 35.4 ओवर में मात्र 188 रन पर समेट दिया.

mohammed siraj
मोहम्मद सिराज

मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रलियाई टीम की हालत पतली कर दी. टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 35.4 ओवर में 188 रन के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज तो मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. भारत के गेंदबाजों ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को सही ठहराया और दूसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया. फिर मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. लेकिन 13वें ओवर में भारत के कप्तान पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को 22 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया.

मिशेल मार्श और मारनस लबुशेन ने संभल कर खेलते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. अच्छी बल्लेबाजी कर अपने शतक की ओर बढ़ रहे मिशेल मार्श को 81 रन के निजी स्कोर पर जडेजा ने सिराज के हाथों कैच आउट करा दिया. मार्श जब आउट हुए थे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 129-3 था. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया की पारी 35.4 ओवर में मात्र 188 रन के स्कोर पर सिमट गई.

5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए
भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे थे. कंगारू टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएं. वहीं 2 खिलाड़ी तो अपना खाता तक भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हुए. ट्रैविस हेड (5), ग्लेन मैक्सवेल (8), मार्कस स्टोइनिस (5) और सीन एबॉट व एडम जैम्पा शून्य के स्कोर पर आउट हुए. मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए.

ये भी पढे़ं - Rajnikant at Wankhede Stadium : पहले वनडे मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.