ETV Bharat / sports

कौन हैं टीम इंडिया में शामिल हुए ध्रुव जुरेल, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:21 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए ऐलान हो चुका है. इस टीम में अनकैप्ड प्लेयर ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है. तो आइए जानते हैं कौन है ध्रुव जुरेल..

Dhruv Jurel
ध्रुव जुरेल

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. इस टीम में सभी को चौंकाते हुए चयनकर्ताओं ने एक 22 के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया है. ध्रुव को ईशान किशन से ऊपर चुना गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में ईशान को जगह मिलने की सभी को उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टीम में ध्रुव जुरेल को मौका दे दिया. आपमें से बहुत कम लोग जानते होंगे कि ध्रुव जुरेल कौन है तो आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.

कौन है ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर साल 2020 अंडर 19 विश्व कप की टीम में जगह हासिल की. उनको इस टीम में उपकप्तान की भूमिका दी गई. इस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले और दास्ताओं के साथ अहम योगदान दिया. इससे पहले ध्रुव ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 एशिया कप का खिताब भी दिलाया था. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया. ध्रुव यहीं नहीं रुके और उन्होंने साल 2022 में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया. साल 2023 में उनका आईपीएल डेब्यू हुआ.

ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल

पिता नहीं चाहते थे बेटा बने क्रिकेटर
ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय आर्मी थे. उन्हें 1999 में करगिल युद्ध के लिए भेजा गया था. ध्रुव के पिता साल 2008 में भारतीय सेना से हवलदार के पद सेवानिवृत्त हुए थे. वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. वो अपने बेटे को एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में भेजना चाहते थे. ध्रुव जब आगरा के आर्मी पब्लिक स्कूल में क्लास 8 में पढ़ते थे. तब उन्होंने पहली बार क्रिकेट खेलना शुरु किया था और आज वो भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं

ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल

आईपीएल से छाए ध्रुव
ध्रुव को आईपीएल 2022 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा था. इसके बाद संजू सैमसन ने उन्हें आईपीएल 2023 में डेब्यू करने का मौका दिया. उनको बतौर इम्पेक्ट प्लेयर यूज किया और उन्होंने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर हल्ला मचा दिया. आईपीएल 2023 में ध्रुव ने 13 मैचों की 11 पारियों में 152 रन बनाए थे जिसमें 34 रन उनका बेस्ट स्कोर था और इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 9 तूफानी छक्के भी लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 172.7 का रहा था. अब वो 2024 में भी राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल

इसके अलावा ध्रुव 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 790 रन बना चुके हैं. इस दौरान 249 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है. वो 10 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैचों में भी भारत के लिए शानदार प्रर्शन कर चुके हैं. ध्रुव इस समय रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से खेल रहे है. उनका शानदार प्रदर्शन देखने के बाद चयनकर्ताओं ने उनकी टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया है.

पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका ?
Last Updated :Jan 13, 2024, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.