ETV Bharat / sports

Australia odi squad : वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 9:46 AM IST

बार्डर गावस्कर सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा कर दी है.

australia squad for odi series
Australia

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 17 मार्च से खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम में झाय रिचर्ड्सन, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श को जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आई हुई है. पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू दो टेस्ट मैच हार चुके है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच नागपुर में पारी और 132 रनों से हराया था. वहीं, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में 6 विकेट से हारी थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत के स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च को इंदौर में खेला जाएगा जबिक चौथा मैच 9-13 मार्च तक अहमदबाद में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS ) के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल
पहला मैच - 17 मार्च - वानखेड़े स्टेडियम- मुंबई, समय शाम 7 बजे
दूसरा मैच - 19 मार्च - वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विजाग, समय शाम 7 बजे
तीसरा मैच - 22 मार्च - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, समय शाम 7 बजे

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
पैट कमिंस ( कप्तान ), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

  • SQUAD: Glenn Maxwell and Mitch Marsh are set to return to Australian colours for the three-match ODI series against India in March pic.twitter.com/tSePIVUQ0W

    — Cricket Australia (@CricketAus) February 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें- ICC Test Rankings : पैट कमिंस को पछाड़कर नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या ( उप कप्तान ), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल.

रोहित शर्मा की जगह पहले वनडे में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे.

Last Updated :Feb 23, 2023, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.