ETV Bharat / sports

ICC T-20 विश्व कप 2024 में 12 टीमें करेंगी क्वॉलीफाई

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:49 PM IST

ICC T20 World Cup 2024  ICC  T20 World Cup 2024  आईसीसी टी20 विश्व कप 2024  आईसीसी टी20 विश्व कप  आईसीसी  खेल समाचार  Sports News  Cricket News
ICC T20 World Cup 2024 ICC T20 World Cup 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप आईसीसी खेल समाचार Sports News Cricket News

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में 2024 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है.

दुबई: दुबई में रविवार को हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 12 टीमें क्वॉलीफाई करेंगी. इसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शीर्ष आठ टीमों के साथ वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका का चयन होगा.

बता दें कि 14 नवंबर 2022 को जारी होने वाली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों को शामिल किया जाएगा. यानी आठ टीमें वर्ल्ड कप 2022 की टॉप टीमें होंगी. जबकि दो टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका विश्व कप की मेजबानी करेंगी. अन्य दो टीमों का चयन आईसीसी टी-20 रैंकिंग से किया जाएगा. इस तरह कुल 12 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वॉलीफाई करेंगी.

यह भी पढ़ें: अश्विन IPL इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज, जानें Retired Out क्या है

अगर वेस्टइंडीज इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में शीर्ष आठ में रहता है तो रैंकिंग के आधार पर तीन टीमें चयनित की जाएंगी. यदि वह शीर्ष आठ से बाहर रहती है तो केवल दो टीमें रैंकिंग से क्वॉलीफाई करेंगी. वहीं, टूर्नामेंट में 20 टीमें होंगी. शेष आठ स्थानों का फैसला रीजनल क्वॉलीफिकेशन प्रॉसेस के जरिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: 'नवाबों' को हराकर प्वाइंट टेबल में राजस्थान नंबर 1 पर

आईसीसी ने पहली बार अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप कराने का निर्णय लिया है. अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 में आयोजित होगा. यह अगले साल जनवरी में 16-टीम के रूप में आयोजित किया जाएगा, 41-मैचों की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका द्वारा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.