ETV Bharat / sitara

धनुष ने ब्रिक्स फिल्म समारोह में 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:26 AM IST

BRICS Film Festival
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

निर्देशक वेत्रिमारन की तमिल फिल्म 'असुरन' में अभिनेता धनुष के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाया, जो भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के साथ आयोजित किया गया था.

पणजी: निर्देशक वेत्रिमारन की तमिल फिल्म 'असुरन' के अभिनेता धनुष के शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्हें ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. बता दें, रविवार को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण में धनुष को यह सम्मान मिला. दिलचस्प बात यह है कि धनुष ने इस साल की शुरूआत में इसी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

जहां धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया, वहीं, लारा बोल्डोरिनी को ब्राजील की फिल्म 'ऑन व्हील्स' में उनके प्रदर्शन के लिए उत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) से सम्मानित किया गया.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दो फिल्मों - दक्षिण अफ्रीकी फिल्म 'बराकत' और रूसी फिल्म 'द सन एबव मी नेवर सेट्स' द्वारा साझा किया गया था. 'बराकत' का निर्देशन एमी जेफ्ता ने किया है, जबकि रूसी फिल्म का निर्देशन हुसोव बोरिसोवा ने किया है. चीनी निर्देशक यान हान को समारोह में उनकी फिल्म 'ए लिटिल रेड फ्लावर' के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: जापानी फिल्म 'रिंग वांडरिंग' ने IFFI का 'गोल्डन पीकॉक' पुरस्कार जीता

यह पहली बार है, जब आईएफएफआई के साथ ब्रिक्स फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है. ब्रिक्स महोत्सव में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की फिल्मों ने भाग लिया था.

ये भी पढ़ें: फैंस ने 'Antim' के पोस्टर में सलमान को दूध से नहलाया, भाईजान बोले- गरीब बच्चों को पिलाएं

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.