ETV Bharat / science-and-technology

Auto Expo 2023: फर्स्ट-डे टाटा मोटर्स की रही धूम, 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिन किया अपने नाम

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 1:46 PM IST

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन 14 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर धूम मचा दी. ये 14 इलेक्ट्रिक वाहन पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हैं. कंपनी ने संभावना जताई है कि पोर्टफोलियो में ईवी का योगदान 5 साल में बढ़कर 25 प्रतिशत और 2030 तक 50 प्रतिशत तक होगा.

Auto Expo 2023
ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) के पहले दिन अपने निजी वाहन सेगमेंट में हैरियर ईवी (Harrier EV) और सिएरा ईवी (Sierra EV) को लॉन्च किया और अल्ट्रोजो सीएनजी (Altrozo CNG) के साथ-साथ कर्व कूप (Curvv coupe) प्रजेंट किया. टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मैजिक ईवी (Magic EV), प्राइम ई-28 (Prime E28), अल्ट्रा ई.9 (Ultra E.9) के साथ-साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रक का भी उद्गाटन किया. टाटा मोटर्स का इस साल एक्सपो में सबसे बड़ा स्टॉल है और उसके लॉन्च किए 14 इलेक्ट्रिक वाहन पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हैं.

टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष और टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा, 'हम अपने प्रत्येक व्यवसाय में स्थिरता, ऊर्जा संक्रमण (एनर्जी ट्रांससेशन) और डिजिटलकरण पर आधारित बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं. टाटा मोटर्स जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक कारें, अत्याधुनिक तकनीकों, उन्नत डिजाइन इंजीनियरिंग और बेस्ट-इन-क्लास सर्विस को अपनाने में तेजी ला रही है'. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, हम कम एमिशन और बेहतर परिणाम देने के लिए विश्व स्तरीय पावर ट्रेनों में निवेश कर रहे हैं. आज, हम सीएनजी में डिजाइन इनोवेशन का उद्घाटन कर रहे हैं, जो स्थापित मानदंडों को बाधित करेंगे और आकांक्षी के लिए अपने आईसीई अवतार में कर्व और अवधारणा के साथ मॉर्डन बॉडी-स्टाइल पेश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, '2040 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन (net zero emissions) प्राप्त करने के उद्देश्य से हम अपनी तीन-जीन ईवी आर्किटेक्चर रणनीति के आधार पर इस मिशन की अगुवाई कर रहे हैं. आज, हमने अविन्या, हैरियर ईवी और हमारे साथ जेन 2 और जेन 3 आर्किटेक्चर प्रोडक्शन का उद्घाटन किया है. शोस्टॉपर-सिएरा ईवी, ईवीएस को और अधिक आकांक्षी बना देगा. हमारे पोर्टफोलियो में ईवी का योगदान 5 सालों में बढ़कर 25 प्रतिशत और 2030 तक 50 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है'.

8 दिन तक चलेगा ऑटो एक्सपो 2023
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज 11 जनवरी से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आयोजन एक्सपो सेंटर में किया जा रहा (Auto Expo organized in Greater Noida) है. इसमें 50 से ज्यादा न्यू व्हीकल लॉन्च किए जाएंगे. देसी विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को एक्सपो के जरिए जनता के सामने रखेंगी. एक्सपो में एंट्री सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगी. इसके लिए आपको कुछ कीमत भी चुकानी होगी. कारोबारियों के लिए जहां टिकट की कीमत 475 रुपए रखी गई है तो आम लोगों के लिए 350 रुपए रखी गई है. आप इसके टिकट bookmyshow.COM पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Auto-Expo 2023: हुंडई ने भारत में लॉन्च की Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें क्या है कीमत और रेंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.