ETV Bharat / science-and-technology

LinkedIn Users: भारत में लिंक्डइन के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स: सत्या नडेला

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:52 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला (Microsoft Chairman and CEO Satya Nadella) ने बताया कि प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के अब भारत में 10 करोड़ सदस्य हैं, जो साल-दर-साल 19 फीसदी ज्यादा है.

LinkedIn now has 100 million members in India
भारत में लिंक्डइन के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स: सत्या नडेला

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने बताया कि प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के अब भारत में 10 करोड़ सदस्य (LinkedIn now has 100 million members in India) हैं, जो साल-दर-साल 19 फीसदी ज्यादा है. माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन ने मार्च तिमाही में रिकॉर्ड जुड़ाव देखा, क्योंकि वैश्विक स्तर पर 93 करोड़ से अधिक सदस्य अब जुड़ने, सीखने, बेचने और काम पर रखने के लिए पेशेवर सोशल नेटवर्क की ओर रुख कर रहे हैं.

नडेला ने मंगलवार देर रात कंपनी की 2023 की तीसरी तिमाही के अर्निग कॉल के दौरान कहा, "लगातार सातवीं तिमाही में सदस्य वृद्धि में तेजी आई क्योंकि हमने नए दर्शकों तक विस्तार किया. भारत में अब हमारे 10 करोड़ सदस्य हैं, जो 19 प्रतिशत अधिक है. नडेला ने कहा, "जैसे ही युवा कार्यबल में प्रवेश करता है, हमने छात्र साइन-अप की संख्या में साल-दर-साल 73 प्रतिशत की वृद्धि देखी. लिंक्डइन टैलेंट सॉल्यूशंस नौकरी चाहने वालों और पेशेवरों से जुड़ने में मदद करना जारी रखता है ताकि वे उन कौशलों का निर्माण कर सकें जिनकी उन्हें अवसर तक पहुंच की आवश्यकता है.

नडेला ने कहा, "हमारे हायरिंग बिजनेस ने लगातार तीसरी तिमाही में हिस्सेदारी ली. एआई को लेकर उत्साह मार्केटिंग, बिक्री और वित्त से लेकर सॉफ्टवेयर विकास और सुरक्षा तक हर समारोह में नए अवसर पैदा कर रहा है. टेक दिग्गज के लिए मार्च तिमाही में लिंक्डइन राजस्व में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 2016 में, माइक्रोसॉफ्ट ने 26 अरब डॉलर से अधिक में लिंक्डइन का अधिग्रहण किया. मंच ने नई एआई-संचालित विशेषताएं पेश की हैं, जिसमें सदस्य प्रोफाइल और नौकरी विवरण और सहयोगी लेख के लिए सुझाव लिखना शामिल है. वही नडेला ने बताया, "नेटफ्लिक्स के साथ हमारी विशेष साझेदारी हमारे विज्ञापन नेटवर्क में अलग प्रीमियम वीडियो कंटेंट लाती है और वेब के लिए हमारा नया को-पायलट दैनिक खोज और वेब आदतों को फिर से आकार दे रहा है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें: युवा कामकाजी लोगों की मदद के लिए LinkedIn India ने Instagram चैनल किया लॉन्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.