ETV Bharat / science-and-technology

स्‍मार्टफोन बाजार में गिरावट के बाद भी इस ब्रांड की बिक्री में दिखी जबरदस्‍त तेजी

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:27 AM IST

iPhones sale increasing
स्‍मार्टफोन

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस साल की पहली छमाही में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत कम स्‍मार्टफोन बिके। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन- IDC की कहा गया है कि, इस साल पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. आगे जानिए पहली छमाही में स्‍मार्टफोन की बिक्री कैसी रही

नई दिल्ली: देश में इस साल की पहली छमाही में 6.4 करोड़ स्‍मार्टफोन बिके जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन- IDC की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 3.4 करोड़ इकाई हो गई, लेकिन पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले फिर भी तीन प्रतिशत कम रही.

रिपोर्ट में कहा गया है कि विक्रेताओं और आपूर्ति चैनलों ने साल की दूसरी छमाही में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले छूट, विशेष योजनाएं और कीमतों में गिरावट की पेशकश करके इन्वेंट्री कम करने पर ध्यान केंद्रित किया. बाजार में गिरावट के विपरीत एप्‍पल की बिक्री में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. कंपनी ने 929 डॉलर के उच्चतम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के साथ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की.

एप्‍पलआईफोन 13 और वनप्‍लस सबसे ज्यादा शिप किए गए: वनप्लस ने भी 61 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की, हालांकि इसका एएसपी सालाना आधार पर 14 प्रतिशत गिरकर 346 डॉलर हो गया. एप्‍पल की बिक्री बढ़ने से प्रीमियम खंड (600 डॉलर से अधिक) में सबसे अधिक वृद्धि हुई, जो सालाना आधार पर 75 प्रतिशत बढ़कर नौ प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सक्षम रहा. IDC इंडिया की रिसर्च मैनेजर (क्‍लाइंट डिवाइसेज) उपासना जोशी ने कहा़, “उपभोक्ता आसान और किफायती फाइनेंस विकल्पों के कारण प्रीमियम पेशकश की ओर जा रहे हैं. एप्‍पल के सीएफओ लुका मेस्त्री ने कहा कि कंपनी ने भारत में आईफोन के लिए सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. Apple ने 81.8 बिलियन डॉलर का तिमाही राजस्व दर्ज किया.

ये भी पढ़ें:

Special Titanium Frame: आईफोन 15 प्रो में स्पेशल होगा टाइटेनियम फ्रेम

IDC को उम्मीद है कि विकास की यह गति इस साल आगामी महीनों में भी जारी रहेगी.'' दूसरी तिमाही में लगभग 1.7 करोड़ 5जी स्मार्टफोन बिके जिनका एएसपी 366 डॉलर था. हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह तीन फीसदी कम है. सैमसंग, विवो और वनप्लस 54 प्रतिशत की संयुक्त हिस्सेदारी के साथ 5जी सेगमेंट में अग्रणी थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्‍पल का आईफोन 13 और वनप्‍लस का नोर्ड सीई3 लाइट दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किए गए 5जी मॉडल थे.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.