ETV Bharat / science-and-technology

ऐपल ने भारत में फॉक्सकॉन के जरिए आईफोन 13 का उत्पादन शुरू किया

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 1:26 PM IST

Apple begins production of iPhone 13 in India through Foxconn
ऐपल ने भारत में फॉक्सकॉन के जरिए आईफोन 13 का उत्पादन शुरू किया

ऐपल ने भारत में आईफोन 13 का उत्पादन शुरू कर दिया है. आईफोन 13 को फॉक्सकॉन के सहयोग से चेन्नई के पास स्थित संयंत्र में बनाया जा रहा है.

नई दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ऐपल ने भारत में आईफोन 13 का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससे विनिर्माण महाशक्ति के रूप में उभरने के भारत के सपने को बल मिला है. सूत्रों ने कहा कि आईफोन 13 को ऐपल के अनुबंध विनिर्माण भागीदार फॉक्सकॉन के चेन्नई के पास स्थित संयंत्र में बनाया जा रहा है.

ऐपल ने एक बयान में कहा, 'हम आईफोन 13 के निर्माण की शुरुआत करके उत्साहित हैं. इसके सुंदर डिजाइन, बेहतरीन फोटो और वीडियो के लिए उन्नत कैमरा सिस्टम और ए15 बायोनिक चिप के अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ - यह भारत में ही हमारे स्थानीय ग्राहकों के लिए बनाया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने रील्स क्रिएटर्स के भुगतान में की 70 फीसदी की कटौती

उल्लेखनीय है कि ऐपल ने 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था. कंपनी इस समय भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन 13 सहित अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन बनाती है. आईफोन 13 आधुनिक 5जी अनुभव, ए15 बायोनिक चिप, लंबी बैटरी उम्र और बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है. भारत में ऐपल का सफर करीब 20 साल पहले शुरू हुआ था. ऐपल ने सितंबर 2020 में अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू किया था, और कंपनी ने देश में कारोबार विस्तार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Apr 11, 2022, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.