ETV Bharat / science-and-technology

इंस्टाग्राम ने रील्स क्रिएटर्स के भुगतान में की 70 फीसदी की कटौती

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:50 PM IST

इंस्टाग्राम ने क्रिएटर्स के भुगतान में कटौती कर दी है जिसके बाद भुगतान में प्रति व्यू 70 प्रतिशत तक की कमी की गई है. हालांकि इंस्टाग्राम पेआउट सिस्टम में बदलाव के बारे में अभी नहीं बताया है.

Instagram cuts pay of creators
इंस्टाग्राम ने की 70 फीसदी कटौती

सैन फ्रांसिस्को: मेटा के स्वामित्व वाले ऐप इंस्टाग्राम ने क्रिएटर्स के भुगतान में 70 प्रतिशत तक की कटौती की है और मौनेटाइजेशन के लिए अब आवश्यक टारगेट को बढ़ा दिया है. द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, भुगतान में प्रति व्यू 70 प्रतिशत तक की कमी की गई जिसके बाद क्रिएटर्स को भुगतान पाने के लिए वीडियो पर लाखों और व्यूज की आवश्यकता होगी. वहीं क्रिएटर्स ने बताया कि सोशल नेटवर्क ने फिलहाल इंस्टाग्राम पेआउट सिस्टम में बदलाव के बारे में नहीं बताया है.

एक इंट्साग्राम क्रिएटर ने बताया कि '35,000 डॉलर तक का भुगतान पाने के लिए उनकी व्यक्तिगत सीमा 58 मिलियन व्यूज से बढ़कर 359 मिलियन व्यूज हो गई है.' वहीं मेटा ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि कंपनी, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बोनस का परीक्षण कर रही है, जिससे भुगतान में उतार-चढ़ाव हो सकता है. बता दें कि इंस्टाग्राम ने पिछले साल जुलाई में ऐप पर रिल्स बनाने वाले क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए 'रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम' की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें-ट्विटर अपने यूजर को ट्वीट में एडिट का ऑप्शन देगा जल्द

कंटेंट किएटर्स को आकर्षित करने के लिए, इंस्टाग्राम ने कथित तौर पर रील्स पर वीडियो पोस्ट करने वालों को 10,000 डॉलर तक का बोनस देना शुरू किया था. कंपनी ने दावा किया कि भविष्य में बोनस और अधिक 'पर्सनलाइज्ड' हो जाएगा. वहीं टिकटॉक और स्नैपचैट जैसे अन्य सोशल नेटवर्क ऐप्स ने भी क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने के लिए इसी तरह के प्रोग्राम पेश किए हैं.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 8, 2022, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.