ETV Bharat / international

Pelosi In Taiwan : चीनी सेना ताइवान स्ट्रेट की ओर बढ़ी, ताइवान बोला- झूठी खबर

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 10:39 PM IST

su 35
एसयू 35

चीन की धमकी के बावजूद अमेरिकी स्पीकर ताइवान पहुंच गईं. जैसे ही यह खबर प्रसारित की गई, चीन ने दावा किया है कि उसने अपने एसयू 35 फाइटर प्लेन को ताइवान स्ट्रेट की ओर रवाना कर दिया. हालांकि, ताइवान ने इसका खंडन किया है. ताइवान ने कहा कि चीन मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

बीजिंग : चीन की आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को खबर दी कि देश की हवाई और जमीनी सेना ताइवान जलडमरुमध्य की ओर बढ़ रही है. ताइवान जलडमरुमध्य चीन की मुख्य भूमि को ताइवान से अलग करता है. बीजिंग ने यह कदम उसकी सख्त चेतावनी के बावजूद अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद उठाया है.

जैसे ही ताइवान की मीडिया ने पेलोसी के द्वीप पहुंचने की जानकारी दी, वैसे ही चीन की आधिकारिक सोशल मीडिया ने बड़े पैमाने पर सेना के ताइवान जलडमरुमध्य की ओर बढ़ने की जानकारी दी. सोशल मीडिया के हवाले से सरकारी चाइना डेली ने खबर दी की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वायुसेना के सुखोई-35 लड़ाकू विमान ताइवान जलमरुमध्य को पार कर रहे हैं. ट्विटर की तर्ज पर बने चीन के स्थानीय सोशल मीडिया मंच वीइबो पर तस्वीरें साझा की गई हैं जिसके मुताबिक बख्तरबंद वाहन दक्षिणी चीनी बंदरगाह शहर शियामेन की ओर बढ़ रहे हैं. यह शहर चीन के दक्षिणी पूर्वी तट पर है जो ताइवान की ओर है.

एक अन्य ट्वीट में चाइना डेली ने बताया कि पीएलए के पूर्वी थिएटर कमान ने कहा कि बल उच्च सतर्क अवस्था में है और आदेश मिलते ही दुश्मन का मुकाबला करने को तैयार हैं. चीन नियमित तौर पर किसी विदेशी हस्ती के ताइवान दौरे का विरोध करता रहा है. उसका दावा है कि वह एक चीन की नीति का अनुपालन करता है और जोर देता है कि बाकी देश भी इसका अनुसरण करें. उसका मानना है कि ताइवान मुख्य भूमि का हिस्सा है.

  • The Chinese PLA will conduct important military exercises and training activities including live-fire drills in Chinese maritime areas and airspace from 1200 (Beijing Time) August 4 to 1200 (Beijing Time) August 7. pic.twitter.com/1H0hFpr1Sb

    — China Daily (@ChinaDaily) August 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर पेलोसी ताइवान आती हैं तो अमेरिका को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. चीन की सहायक विदेश मंत्री और प्रवक्त हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को मीडिया से कहा, 'चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और हित को कमतर करने की जिम्मेदारी अमेरिका की होगी और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.' उन्होंने कहा कि पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन कड़ा कदम उठाएगा.

ये भी पढे़ं : चीन की चेतावनी को दरकिनार कर US स्पीकर पेलोसी ताइवान पहुंचीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.