ETV Bharat / international

हांगकांग सुरक्षा कानून : चीन की अमेरिका को चेतावनी, कहा- जवाब देने के लिए तैयार

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:03 AM IST

china-warns-us-over-hong-kong-issue
हांगकांग सुरक्षा कानून

वैश्विक आक्रोश और हांगकांग में नाराजगी के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उस विवादित सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर कर दिए, जो कि हांगकांग के संबंध में बीजिंग को नई शक्तियां देता है. ऐसे में अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान के जवाब में चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है.

बीजिंग : हांगकांग सुरक्षा कानून को लेकर चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है. चीन का कहना है कि अगर अमेरिका कानून को लेकर उस पर प्रतिबंध लगाता है, तो चीन भी जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मामले पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'हांगकांग का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून चीन का आंतरिक मामला है और किसी बाहरी देश को इसमें हस्तक्षेप को कोई अधिकार नहीं है.'

गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अपने बयान में कहा कि बीजिंग के अपने नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर आगे बढने के मद्देनजर वॉशिंगटन अमेरिका में निर्मित रक्षा उपकरणों को हांगकांग के लिए निर्यात करना बंद कर देगा और इसी तरह के प्रतिबंध रक्षा प्रौद्योगिकी को लेकर भी उठाएगा.

आपको बता दें कि वैश्विक आक्रोश और हांगकांग में नाराजगी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को उस विवादित सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर कर दिए, जोकि हांगकांग के संबंध में बीजिंग को नई शक्तियां प्रदान करता है.

इस कानून के तहत चीनी सुरक्षा बलों की हांगकांग में मौजूदगी सुनिश्चित हो सकेगी.

मंगलवार को चीनी संसद की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की 162 सदस्यीय स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी दे दी. इसे मंजूरी दिए जाने के तुरंत बाद चिनफिंग ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके साथ ही कानून लागू करने योग्य हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.