ETV Bharat / state

छुट्टी मानकर प‍िकन‍िक पर ना न‍िकले, राष्‍ट्रह‍ित में करें मतदान', जानें क्‍या बोले नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के वोटर्स - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 2:11 PM IST

Lok Sabha Election 2024: द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव 25 मई को होंगे. द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर प‍िछले दो चुनाव से बीजेपी काब‍िज होती आ रही है. इस बार जनता को मूड क‍िस पार्टी के कैंड‍िडेट की तरफ ज्‍यादा होगा और केंद्र में क‍िसकी सरकार बननी चाह‍िए. इस पर उत्‍तर पूर्वी लोकसभा सीट के मतदाताओं की राय क्या है आइये जानते हैं....

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के वोटर्स की राय
नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के वोटर्स की राय (ETV Bharat Reporter)

नई द‍िल्‍ली: नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट के अंतर्गत रोहताश नगर व‍िधानसभा के राम नगर और मानसरोवर पार्क इलाकों में रहने वाले रेज‍िडेंट, व्‍यापारी, मह‍िलाओं और बुजुर्ग मतदाता इस चुनाव के बारे में क्‍या सोच रखते हैं. इसे लेकर लोगों से खास बातचीत की गई. इस दौरान शि‍क्षाव‍िद् एवं आर्ट‍िस्‍ट राजेश कुमार का कहना है क‍ि सभी को वोट करना चाह‍िए और राष्‍ट्रह‍ित में करना चाह‍िए. राजनीत‍ि चलती रहती है लेक‍िन सभी को वोट‍िंग करनी चाह‍िए. उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की क‍ि 25 मई को छुट्टी ना मानकर प‍िकन‍िक पर नहीं चले जाएं. आपका हर वोट कीमती है.

आर्ट‍िकल 370 हटाने से लेकर श्रीराम मंद‍िर तक लोगों ने कही ये बात

संगीता चौधरी ने कहा क‍ि, "चुनाव में मुद्दे बहुत सारे हैं. ह‍िंदु और ह‍िंदुस्‍तान के रूप में राम राज्‍य का बड़ा मुद्दा है. 500 साल बाद अयोध्‍या में श्रीराम मंद‍िर बना है और बन रहा है. एक मह‍िला के नाते मैं एक वोट के जर‍िए पीएम मोदी के हाथ मजबूत करें. मह‍िला सुरक्षा और राष्‍ट्रह‍ित में उनकी तरफ से बड़े काम क‍िए हैं."

हर्ष‍ित गोयल का कहना है क‍ि, सबसे ज्‍यादा और बड़ा मुद्दा देश के व‍िकास का है. प्रधानमंत्री ने देश के व‍िकास को तेज गत‍ि से आगे बढ़ाया है. व‍िकास और रोजगार के ल‍िए काम क‍िया है, व‍िपक्ष इस तरह कोई ध्‍यान नहीं दे रहा है.

अरव‍िंद कुमार शर्मा ने कहा क‍ि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्ट‍िकल 370 को हटाना सबसे बड़ा मुद्दा है. घर-घर शौचालय की व्‍यवस्‍था करना, गरीबों को पक्‍के मकान, उज्‍ज्‍वला योजना सभी ऐसे मुद्दे हैं ज‍िन पर मोदी जी को वोट म‍िलेंगे. आज देश में वंदे मातरम और भारत माता की जय हर कोई बोलता है. अब मह‍िलाओं को लकड़ी और चूल्‍हे से खाना पकाने से छुटकारा म‍िल गया है.

स्‍थानीय नागर‍िक ह‍िमांशु ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के मि‍लकर चुनाव लड़ने पर कहा कि उनको पीएम मोदी से डर लग रहा है. इसल‍िए वो म‍िलकर चुनाव लड़ रहे हैं. देश के व‍िकास और तरक्‍की के ल‍िए वोट करना चाह‍िए. उन्‍होंने आम लोगों के ल‍िए कहा कि आप क‍िसी को भी वोट करें, लेक‍िन जरूर करें.

एक अन्‍य स्‍थानीय मह‍िला ने अपने व‍िचार जताते हुए कहा क‍ि महंगाई कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. लोगों की इनकम बढ़ी है तो महंगाई कहां होगी. उन्‍होंने इच्‍छा जताई क‍ि एक बार फ‍िर से देश में पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाह‍िए. उन्‍होंने कहा कि लोगों ने अपने फालतू खर्चे बहुत क‍िए हुए हैं. हम सीमित साधनों और खर्चें में भी गुजारा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में सीएम केजरीवाल ने किया रोड शो, भारी भीड़ के बीच किया जीत का दावा

एक अन्‍य मतदाता ने कहा कि राष्‍ट्रह‍ित के ल‍िए काम करने वाले ही सर्वोपर‍ि हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि पीएम मोदी राष्‍ट्रह‍ित में काम कर रहे हैं. देश को मजबूत और सुरक्ष‍ित हाथों में रखने वालों के ल‍िए वोट करना चाह‍िए.

व्‍यापारी पंकज शर्मा का कहना है क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश सुरक्ष‍ित है. उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली में बीजेपी सांसद मनोज त‍िवारी ने क्षेत्र में बहुत व‍िकास क‍िया है. डबल डेकर फ्लाईओवर, देहरादून को कनेक्‍ट करने वाला एक्‍सप्रेस और अनेक कार्य शामिल हैं. व्‍यापा‍र‍ियों की जीएसटी की समस्‍या थी, अब वो सबकी समझ में अच्‍छे से आ चुका है. व्‍यापार में अभी मंदी का दौर चल रहा है. उन्‍होंने मंडोली रोड पर पार्क‍िंग की समस्‍या को बड़ा बताया ज‍िसके समाधान कराने की अपील भी जनप्रत‍िन‍िध‍ियों से की गई. व्‍यापारी अपने पर‍िवार के साथ दूसरे के पर‍िवारों को रोजगार देने का काम करता है.

एक अन्‍य स्‍थानीय मतदाता ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशह‍ित में अनेकों काम क‍िए हैं. मोदी जी ने देश के ह‍ित में इतने काम क‍िए हैं उनको ग‍िनवाना मुश्‍क‍िल हैं.आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर कहा क‍ि भारत तेरे टुकड़े होंगे, का नारा देने वाले लोगों को वोट नहीं देना चाह‍िए. हमें इन सबको देखने के बाद ही अपना वोट करना चाह‍िए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कला और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों के क्या हैं चुनावी मुद्दे और मांग?

राजन‍िवास शर्मा ने कहा कि यह मतदान संसद का चुनाव है, व‍िधानसभा या फि‍र एमसीडी का नही है. असेंबली का भी नहीं है. केंद्र सरकार को मजबूत बनाने वाला चुनाव है. केंद्र में मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है, भले ही उस पार्टी से हमारे व‍िचार नहीं म‍िलते हों. कई ऐसे प्रबुद्ध मतदाता हैं जोक‍ि असेंबली में क्षेत्रीय दलों को वोट देते हैं और केंद्र में मजबूत पार्टी को देते हैं. पहले केंद्र में मजबूत कांग्रेस पार्टी को वोट देते थे उस वक्‍त इंद‍िरा गांधी पीएम होती थी और अब लोग पीएम मोदी के नाम पर वोट करते हैं. देश को सुरक्ष‍ित हाथों में रखना जरूरी है. क‍िसी भी दल को अपनी इच्‍छानुसार वोट करें क‍िसी भी पार्टी को दें. लेक‍िन देशह‍ित का भी व‍िशेष ध्‍यान रखना चाह‍िए.

द‍िल्‍ली में इस बार इतने वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग: द‍िल्‍ली में इस बार कुल मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्‍या 15201936 है. इसमें कुल पुरुष मतदाता 8212794 और मह‍िला मतदाता 6987914 हैं. ट्रांसजेंडर मतदाओं की संख्‍या इस बार 1228 है. वहीं ल‍िंगानुपात की बात करें तो द‍िल्‍ली में 1000 पुरुष के मुकाबलें मह‍िलाओं की संख्‍या 851 है. नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या की बात करें तो इस बार 2463159 मतदाता हैं ज‍िनमें पुरुष मतदाता 1326940 है जबक‍ि मह‍िला मतदाता 1136970 हैं. ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्‍या 149 है. इस सीट पर युवा वोटर जोक‍ि 18-19 साल के हैं, उनकी संख्‍या 41744 है और 85 साल से ज्‍यादा के 12030 मतदाता हैं. द‍िव्‍यांग मतदाताओं की संख्या 14394 र‍िकॉर्ड की गई है. सर्व‍िस वोटरों की बात करें तो यह 1346 है और ओवरसीज वोटर 12 हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 18 मई को पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे जनसभा, तैयारियां जोरों पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.