ETV Bharat / international

लीबिया: संयुक्त राष्ट्र ने चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश पर जताई चिंता

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 10:39 AM IST

united nations (file photo)
संयुक्त राष्ट्र (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र ने न्यायाधीशों के साथ हुए व्यवहार पर भी चिंता जाहिर की है, क्योंकि उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोक दिया गया.

काहिरा : संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया की उस अपीलीय अदालत को जबरन बंद कराने की घटना पर चिंता व्यक्त की है, जो इस पर फैसला सुनाने वाली थी कि दिवंगत तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी का बेटा राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकता है या नहीं. लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक बयान में बताया कि वह उन खबरों पर नजर बनाए हुए है जिनमें यह कहा गया कि एक सशस्त्र समूह ने देश के दक्षिण-पश्चिम में सभा शहर में एक अदालत के कामकाज में हिंसक रूप से बाधा डाली.

पिछले सप्ताह एक फैसले में गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने से रोक दिया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने अपील दायर की थी. अपीलीय अदालत के न्यायाधीश इसकी सुनवाई करने वाले थे कि सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं.

देश में चुनाव आसन्न है और यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्षों की कोशिश के बाद संभव हो पाया है, क्योंकि यहां कई गुट हैं जो आपस में लड़ते रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र ने न्यायाधीशों के साथ हुए व्यवहार पर भी चिंता जाहिर की है, क्योंकि उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोक दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.