ETV Bharat / entertainment

Trending Drishyam: इंटरनेट पर फिर से दौड़ा 'दृश्यम' का डायलॉग...याद है ना 2 अक्टूबर को क्या हुआ था!

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 11:04 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कल 2 अक्टूबर है और 2 अक्टूबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री की बेहद सफल अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' का आग की तरह सोशल मीडिया पर फैला डायलॉग आज भी तेजी से वायरल हो रहा है. तो आपको याद है ना 2 अक्टूबर को क्या हुआ था...

मुंबई: 2 अक्टूबर... आते ही उमड़-घुमड़कर गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ ही पब्लिक हॉलिडे की याद तो सभी को रहती है. मगर, क्या आपको याद है कि 2 अक्टूबर को क्या हुआ था. जी हां! एक्टर अजय देवगन की फिल्म सस्पेंस थ्रिलर 'दृश्यम' के रिलीज होते ही फिल्म का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर तेज गति के साथ दौड़ गया और हर साल की तरह इस साल भी वह डायलॉग तेजी से वायरल हो रहा है. याद है ना 2 अक्टूबर को क्या हुआ था!...

2 अक्टूबर को क्या हुआ था
याद है ना 2 अक्टूबर को क्या हुआ था!...विजय सलगांवकर का यह डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की तौर पर भी फैल चुका है. बता दें कि साल 2015 में एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' रिलीज हुई थी, जिसके बाद से हर साल अक्टूबर का महीना आते ही सोशल मीडिया पर 2 अक्टूबर के दिन क्या हुआ था वाले मीम्स की फिर से बाढ़ आ जाती है. साल 2022 में अजय देवगन ने एक ट्वीट कर खुद इस ट्रेंड को हवा दे दी थी.

  • Yaad Hai Na 2nd October Ko Kya Hua Tha?

    Vijay apni family ko lekar Panaji gaya tha satsang ke liye aur agle din 3rd October ko shaam mein wapas aaya tha..!#Drishyam pic.twitter.com/htXj0RAkiS

    — Aarav Gautam (@IAmAarav8) October 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ट्वीट में अजय देवगन ने कई तस्वीरों को भी पोस्ट किया था, जिसमें 'पुराने बिल' की तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब ऐसे में आज 1 अक्टूबर खत्म होने को है और 2 अक्टूबर का इंतजार है तो आपको याद आ गया ना कि आज के दिन क्या हुआ था? 'दृश्यम-2' अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित साल 2022 में रिलीज फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. वहीं, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर सहायक रोल में नजर आए. दृश्यम की पहली कड़ी 2015 में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें: Drishyam South Korean Remake: 'दृश्यम' का बनेगा साउथ कोरियाई रीमेक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.