ETV Bharat / entertainment

चित्रगुप्त नहीं अब ये है अजय देवगन का नाम, Thank God मेकर्स ने इस वजह से किए बड़े बदलाव

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:55 PM IST

अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में कई बड़े बदलाव किए हैं.

Etv Bharat
Thank God

मुंबई: अजय देवगन स्टारर इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर खबर सामने आई है, जिसके अनुसार भारी विरोध के बाद फिल्म में मेकर्स ने कई बदलाव किए हैं. इनमें से एक बदलाव है कि फिल्म में अजय देवगन का नाम चित्रगुप्त से बदलकर सीजी कर दिया गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि ‘थैंक गॉड’ को लेकर श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार नहीं किया.

फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणित कर तीन संशोधनों के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. ‘थैंक गॉड’ दीवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं ट्रेलर लॉन्च के बाद कई लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही अजय देवगन के चित्रगुप्त कैरेक्टर को लेकर भी लोगों ने विरोध किया था. जानकारी के अनुसार निर्माताओं द्वारा पिछले हफ्ते ‘थैंक गॉड’ का नया ट्रेलर जारी किया गया था.

इसमें दिखाया गया है कि अजय देवगन सीजी नाम का एक किरदार निभा रहे हैं. निर्माताओं को लगा कि उन्हें चित्रगुप्त के रूप में दिखाने से बचना बुद्धिमानी है. इसलिए, उन्होंने सीजी नाम का उपयोग करने का निर्णय लिया. चित्रगुप्त शब्द का उल्लेख करने वाले सभी संवादों को सीजी से बदल दिया गया था. फिल्म में अजय देवगन के कैरेक्टर का नाम चेंज करने के साथ ही शराब के ब्रांड का नाम धुंधला कर दिया गया है और अंत में, डिस्क्लेमर को भी संशोधित किया गया है. भगवान हनुमान की मूर्ति को मिठाई चढ़ाने के दृश्यों के शॉट को बदल दिया गया है. यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- इंस्टा रील बनाकर बुरी फंसीं 'रामायण' की 'सीता', यूजर्स बोले- ये आपको शोभा नहीं देता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.