ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो पर भड़के तेलंगाना के मंत्री KTR, बोले- ये बहुत शर्मनाक...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 5:33 PM IST

KTR On Rashmika Mandana Deepfake Video
केटीआर ऑन रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो

Telangana's KTR On Rashmika Mandana Deepfake: इन दिनों रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में है. जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों का एक्ट्रेस को सपोर्ट मिल रहा है. अब हाल ही में तेलंगाना के मंत्री केटीआर रश्मिका के सपोर्ट में आगे आए हैं. उन्होंने इस तरह के Deepfake वीडियो को शर्मनाक बताया है.

मुंबई: टॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के हाल ही में वायरल हुए डीपफेक वीडियो के खिलाफ कई लोग खड़े हुए हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर मृणाल, विजय देवराकोंडा, सोनाली सहगल, नागा चैतन्य जैसे स्टार्स ने रश्मिका के इस Deepfake वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में सपोर्ट किया है. अब हाल ही में तेलंगाना के मिनिस्टर KTR भी एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने इस तरह एआई से बने डीपफेक वीडियो को शर्मनाक बताया है.

Rashmika Mandana
रश्मिका मंदाना ने शेयर की स्टोरी

डीपफेक को बताया शर्मनाक
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में तेलंगाना के मंत्री K.T. रामा राव ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो के बारे में बात की. उन्होंने इसे बेहद अपमानजनक और शर्मनाक बताया. ब्रिटिश इंफ्लुएंसर जारा पटेल के एक वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे के साथ छेड़छाड किए जाने के बाद रश्मिका साइबर क्राइम का शिकार हो गई. जिसके बाद से ये कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती जा रही है. वहीं एक्ट्रेस ने इसको लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

टेक्नोलॉजी का हो रहा मिसयूज
Deepfake के बारे में बात करते हुए केटीआर ने कहा, 'रश्मिका मंदाना के साथ जो हुआ उसके बारे में मैंने न्यूज में देखा. उन्हें अपमानित करना और उनके जैसे किसी सेलिब्रिटी को लेकर इस तरह के फेक वीडियो बनाना बहुत अपमान जनक है. जो भी नियम हों लाए जाने हैं, वो एकदम कड़े कानून की तरह लाए जाएंगे'. 6 नवंबर को, रश्मिका मंदाना ने अपने डीपफेक वीडियो के बारे में पहला बयान शेयर किया था. अपने बयान में, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हर कोई भी सुरक्षित नहीं है, नई टेक्नोलॉजी का मिस यूज किया जा रहा है.

रश्मिका ने सपोर्ट के लिए जताया आभार
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने उन्हें मिल रहे सपोर्ट को लेकर सबका आभार जताया है. उन्होंने कहा- आज, एक महिला और एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों की आभारी हूं जो मेरे सपोर्ट में आगे आए. रश्मिका मंदाना को अमिताभ बच्चन, नागा चैतन्य, मृणाल ठाकुर, चिन्मयी श्रीपदा और कई अन्य हस्तियों से समर्थन मिला है.

  • I agree and it’s scary but having the leaders we have today, the only hope is that we as a community bring a change. https://t.co/cl7lhAGN6K

    — Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Nov 8, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.