ETV Bharat / entertainment

सुहाना खान ने सुपरस्टार पिता शाहरुख खान को विश किया बर्थडे, तस्वीरें शेयर कर लिखा- Love You The Most

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 10:45 AM IST

सुहाना खान ने अपने सुपरस्टार पिता शाहरुख खान को उनके 58वें जन्मदिन पर विश कर उनपर खूब प्यार लुटाया है. सुहाना ने अपने स्टार पिता संग प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

Suhana Khan
सुहाना खान

हैदराबाद : शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए आज 2 नवंबर का दिन बेहद खास है और उससे भी ज्यादा यह दिन शाहरुख खान की बेटी के लिए खास है. शाहरुख आज 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर शाहरुख को फैंस और स्टार्स से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, शाहरुख खान को उनकी लाडली बेटी सुहाना खान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सुहाना खान ने अपने सुपरस्टार पिता को जन्मदिन की बधाई दे उनके साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस मौके पर सुहाना खान ने अपने पिता पर जमकर प्यार बरसाया है. वहीं, ब्लैक ड्रेस में भी सुहाना ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.

Suhana Khan
सुहाना खान ने सुपरस्टार पिता शाहरुख खान को विश किया बर्थडे

आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं- सुहाना खान

सुहाना खान ने स्टार पापा शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुहाना अपने स्टार पिता से कितनी अटैच है, साफ-साफ दिख रहा है. पापा शाहरुख खान के बर्थडे पर तस्वीरें शेयर कर सुहाना ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे..साथ ही रेड हार्ट इमोजी लगाया है. वहीं, दूसरी तस्वीर में सुहाना ने लिखा है, आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं'.

सुहाना ने पापा शाहरुख खान के बर्थडे पर जो दो तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें शाहरुख खान अपनी लाडली पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सुहाना खान के साथ उनके बड़े भाई आर्यन खान भी दिख रहे हैं.

सुहाना खान का करियर

बता दें, सुहाना खान भी अब पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. सुहाना खान जोया अख्तर की द आर्चीज से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है. यह फिल्म आगामी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें सुहाना खान के साथ अगस्तय नंदा और खुशी कपूर जैस स्टारकिड्स भी होंगे. क्या आपको इंतजार है शाहरुख खान की लाडली के डेब्यू का ?

ये भी पढे़ं : 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा', बर्थडे पर 'मन्नत' के बाहर आधी रात फैंस का सैलाब देख चौंके शाहरुख खान, ऐसे किया सभी का धन्यवाद
Last Updated : Nov 2, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.