ETV Bharat / entertainment

'मुझे विश्वास नहीं हो रहा', बर्थडे पर 'मन्नत' के बाहर आधी रात फैंस का सैलाब देख चौंके शाहरुख खान, ऐसे किया सभी का धन्यवाद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 9:32 AM IST

Happy Birthday Shah Rukh Khan : शाहरुख खान को बर्थडे पर उन्हें विश करने उनके फैंस का मन्नत पर जमावड़ा लगा और वहीं, आधी रात शाहरुख खान ने फैंस को बर्थडे विश करने लिए थैंक्स कहा.

Shah Rukh Khan
बादशाह शाहरुख खान

हैदराबाद: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान के फैंस के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं हैं. बीती रात शाहरुख खान के फैंस ने मन्नत के बाहर किंग खान की एक झलक पाने के लिए लंबा इंतजार किया और फिर शाहरुख ने भी फैंस को ज्यादा इंतजार ना करते हुए उन्हें अपनी झलक का खूबसूरत तोहफा दिया और उनका शुक्रियादा किया.

  • It’s unbelievable that so many of u come & wish me late at night. I am but a mere actor. Nothing makes me happier, than, the fact that I can entertain u a bit. I live in a dream of your love. Thank u for allowing me to entertain you all. C u in the morning…on the screen & off it

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाहरुख खान ने मन्नत की छत पर आकर अपने फैंस का दिल से अभिवादन किया. वहीं, रात 3 बजे शाहरुख खान ने अपनी एक्स पोस्ट पर एक फैंस के नाम एक नोट लिखा और उन्होंने विश कर वाले सभी लोगों और फैंस को दिल से धन्यवाद किया.

फैंस को थैंक्स बोल शाहरुख ने किया वादा

शाहरुख खान को बीती रात हैंडसम लुक में देखा जा रहा था. शाहरुख खान ने मिलिट्री प्रिंट कार्गो पैंट और ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी. शाहरुख ने ब्लैक कैप भी पहनी हुई थी. इस कॉस्ट्यूम में शाहरुख खान बेहद हैंडसम दिखे. शाहरुख खान ने अपने एक्स पोस्ट में जन्मदिन विश करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद कर लिखा है, विश्वास नहीं हो रहा है, कि इतरी रात आप मुझे जन्मदिन विश करने आए, मैं एक एक्टर हूं, इससे ज्यादा मुझे और कोई चीज खुशी नहीं देती कि मैं आपको एंटरटेन करता हूं, मैं आपके प्यार के सपनों में रहता हूं, आप सभी का धन्यवाद कि आपने मुझे आपको एंटरटेन करने का मौका दिया, सुबह मिलते हैं, ऑन स्क्रीन ..

शाहरुख खान ने इस साल फिल्म पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाया था और अब फिल्म डंकी से एक बार फिर थिएटर्स में धूम मचाने आ रहे हैं. डंकी आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : SRK Birthday : अगर आप हैं 'जवान' के जबरा फैन, तो इन 2 लाइनों से बताएं 'पठान' की इन फिल्मों के नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.