ETV Bharat / entertainment

Sapna Gill : झूठी निकली सपना गिल!, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप हैं निराधार- कोर्ट से बोली मुंबई पुलिस

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 11:39 AM IST

Sapna Gill : मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल ने क्रिेकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाए छेड़खानी के आरोप झूठे हैं.

Sapna Gill
सपना गिल

मुंबई : सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल और टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के बीच फरवरी 2023 में हुए विवाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बीते पांच महीने से चल रहे इस केस में मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर पर सपना गिल के छेड़छाड़ के आरोप को झूठा बताया है. इस बाबत मुंबई पुलिस ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया है कि सपना के क्रिकेटर पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. गौरतलब है कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ अंधेरी इलाके में एक बार में गए थे, जहां बाहर क्रिकेटर की कार के पास उनके साथ सेल्फी लेने से मना करने पर सपना गिल और उनके दोस्त भड़क उठे थे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई और फिर यह पुलिस केस बन गया.

कोर्ट से क्या बोली मुंबई पुलिस ?

सपना गिल और पृथ्वी शॉ मामले में मुंबई पुलिस ने स्थानीय कोर्ट को बताया है कि सपना गिल के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप 'झूठे और निराधार' हैं. पुलिस ने आगे बताया कि क्रिकेटर ने अंधेरी इलाके में स्थित बार में सपना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की थी. पुलिस ने कोर्ट से यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि क्रिकेटर और उनके दोस्तों ने किसी भी तरह की कई गलती नहीं की है. वहीं, पुलिस ने बताया कि गिल को क्रिकेटर और उनके किसी भी दोस्त ने गलत तरीके से नहीं छुआ.

इस मामले पर बीते सोमवार को जांच अधिकारी ने मामले की तहकीकात की और फिर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर अपनी रिपोर्ट सौंपी. वहीं, सपना गिल के वकील ने कोर्ट से गुहार लगाई कि उस वीडियो को पेश करने की अनुमति दी जाए, जिसमें पृथ्वी शॉ उनकी क्लाइंट संग छेड़छाड़ कर रहे हैं. वकील ने बताया कि यह वीडियो सपना के दोस्तों ने रिकॉर्ड किया था.

वहीं, इस मामले में कोर्ट ने इस कथित वीडियो को मांग कार्रवाई 28 जून तक के लिए स्थगित कर दी है. गौरतलब है कि सपना ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ मजिस्ट्रेट अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के खिलाफ धारा 354 और 324 के तहत केस दर्ज करने की अपील की गई थी. गिल ने यह भी आरोप लगाया था कि पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों ने उनपर बल्ले से हमला किया था.

ये भी पढे़ं : Prithvi shaw-Sapna gill row : शॉ की बढ़ेंगी मुश्किलें, सपना का दावा, झगड़े वाले दिन नशे में धुत था क्रिकेटर
Last Updated : Jun 27, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.