ETV Bharat / sports

Prithvi shaw-Sapna gill row : शॉ की बढ़ेंगी मुश्किलें, सपना का दावा, झगड़े वाले दिन नशे में धुत था क्रिकेटर

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 11:59 AM IST

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल और क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की बीच हुए झगड़े का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों के बीच मुंबई के एक होटल में हाथापाई हुई थी. जिसके बाद शॉ ने सपना गिल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गिल को गिरफ्तार कर लिया था.

Prithvi shaw-sapna gill row another video release soon
Prithvi shaw-Sapna gill row

नई दिल्ली : सपना गिल जमानत पर रिहा हो गई हैं. सपना के वकील अली काशिफ देशमुख का दावा है कि सपना के पास एक वीडियो है जिससे मामले की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. वकील का कहना है कि वीडियो को अदालत में पेश करेंगे. सपना ने पृथ्वी शॉ, आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ और शील भंग करने की शिकायत दे रखी है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 120 बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज है.

सपना गिल ( Sapna Gill ) ने हवालात से बाहर आने के बाद कहा कि पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw ) के साथ हुए झगड़े के बाद उसकी जिंदगी काफी बदल गई है. झगड़े से उसकी बदनामी हुई है. गिल ने ये भी कहा कि उन्होंने उस दिन पृथ्वी शॉ को माफ कर दिया था इसलिए उसके खिलाफ शिकायत नहीं दी थी. उस समय पृथ्वी अपने घर चला गया था. बाद में उसने आकर पुलिस में शिकायत की. सपना गिल का दावा है कि उस दिन शॉ ने शराब पी रखी थी.

इसे भी पढ़ें- Sapna Gill on Prithvi Shaw : हाथापाई की पूरी कहानी, सपना गिल की जुबानी, बताया पृथ्वी शॉ संग क्या हुआ था उस रात

जेल से बाहर आने के बाद सपना ने ये भी बताया कि वो ईज्जतदार घर से हैं. उनके साथ हुए इस हादसे ने कईं चीजें बदल दीं. उन्होंने बताया कि वो पृथ्वी शॉ को नहीं जानतीं थी. न ही सेल्फी लेने के लिए कहा था. बता दें कि पृथ्वी शॉ भारत के लिए 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वो महाराष्ट्र के थाने के रहने वाले हैं. शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 को टेस्ट क्रिकेट, 5 फरवरी 2020 को वनडे और 25 जुलाई 2021 को टी20 आई में डेब्यू किया था.

Last Updated : Feb 25, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.