ETV Bharat / entertainment

इंडिगो फ्लाइट पर फूटा 'कॉमेडियन किंग' कपिल शर्मा और विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा, जानें क्या है पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 10:14 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kapil Sharma and Vivek Agnihotri IndiGo: कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर अपने एक्स पोस्ट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट का बुरा अनुभव साझा किया है. वहीं, फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी इंडिगो की सेवा पर निराशा जताई है.

मुंबई: टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा ने 29 नवंबर, 2023 को इंडिगो उड़ान के साथ अपना अनुभव साझा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया. कॉमेडियन ने फ्लाइट के देरी और पायलट के ट्रैफिक में फंसने का बेतुका बहाना बताते हुए एयरलाइन पर निराशा व्यक्त की है. वहीं, 'द कश्मीर फाइनल्स' के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने इंडिगो फ्लाइट की सेवा पर एक पोस्ट किया है.

कपिल शर्मा ने बीते बुधवार देर रात को एक्स (पूर्व में ट्विटर) इंडिगो को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. कॉमेडियन एक्टर ने लिखा है, 'डियर IndiGo6E, पहले आपने हमें बस में 50 मिनट तक इंतजार कराया, और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. क्या? वास्तव में ? हमें रात 8 बजे तक उड़ान भरनी थी और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं. इंडिगो 6E 5149 शेमलेस.'

  • Dear @IndiGo6E first you made us wait in the bus for 50 minz, and now your team is saying pilot is stuck in traffic, what ? Really ? we supposed to take off by 8 pm n it’s 9:20, still there is no pilot in cockpit, do you think these 180 passengers will fly in indigo again ? Never…

    — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Now they r de boarding all the passengers n saying we will send you in another aircraft but again we have to go back to terminal for security check 👏👏👏👏👏 #indigo👎 pic.twitter.com/NdqbG0xByt

    — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाद में, शर्मा कपिल ने फ्लाइट से उतरने वाले यात्रियों का एक वीडियो साझा किया और बताया गया कि फ्लाइट चेंज कर दी गई है, इसलिए उन्हें टर्मिनल पर वापसी की करनी पड़ी है. एक पोस्ट में शर्मा ने कहा, 'अब वे सभी यात्रियों को विमान से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे विमान से भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.'

उधर, फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी इंडिगो के बैड एक्सीपिरियंस साझा करते हुए एक लंबा पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'सुबह 11.10 बजे विमान में सवार हुए. 12.40 बजे हैं. 1.30 घंटे और कैप्टन और क्रू से जानकारी का एक शब्द भी नहीं. दुनिया भर में उड़ानों में देरी होती है लेकिन यात्रियों के प्रति ऐसी उदासीनता IndiGo6E का एक अनोखा गुण है. साथ ही, क्या देरी जानने का कोई तरीका नहीं है? ये सभी अत्यधिक उन्नत AI सॉफ्टेवयर किस लिए हैं? परेशान और भटके हुए दल के साथ यात्रियों को एसी वाली सुरंग में क्यों बंद कर दिया जाए?'

  • Boarded the aircraft at 11.10 AM. It’s 12.40. 1.30 hrs and not a word of information from the captain or crew. Flights get delayed all over the world but such indifference to passengers is a unique quality that @IndiGo6E possesses. Also, isn’t there a way to know the delay? What…

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा है, 'शौचालय पूरे फर्श पर टिशू पेपर से गंदे हैं. लोग पानी के लिए चिल्ला रहे हैं. हर होस्टेस इसे एक-दूसरे पर डाल रहे हैं. मैं शायद ही कभी इंडिगो से उड़ान भरता हूं और मुझे हमेशा उनका क्रू-फ्लायर इंटरैक्शन दयनीय लगता है. फ्लायर्स का नाराज होना उनकी गलती नहीं है. एयरलाइंस और उनके क्रू अपनी उदासीनता और नाराजगी सुनिश्चित करें. यदि उड़ानों में 30 मिनट से अधिक की देरी होती है, तो क्या एयरलाइंस को हवाई किराए का एक हिस्सा वापस नहीं करना चाहिए? कृपया आपके विचार?'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.