ETV Bharat / entertainment

Adipurush की वजह से काठमांडू के बाद अब यहां भी बॉलीवुड फिल्मों पर बैन, नहीं चलेगी कोई हिंदी फिल्म

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 3:27 PM IST

Adipurush : प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष घटिया संवादों के चलते देशभर में विरोध का दंश झेल रही है. वहीं, नेपाल के काठमांडू में फिल्म से बवाल मच चुका है और वहां बॉलीवुड फिल्मों पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिंबध लगा दिया गया है. विवाद बढ़ने के चलते नेपाल के इस शहर में भी बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाया गया है.

Adipurush
काठमांडू

मुंबई : साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का रिलीज होते ही सत्यानाश हो गया है. फिल्म मेकर्स को देशभर में चारों ओर से गालियां ही पड़ रही हैं. फिल्म में सबसे ज्यादा विवाद राम और हनुमान पर फिल्माए गए भद्दे डायलॉग को लेकर हो रहा है. इधर, देश ही नहीं बल्कि नेपाल में भी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जोरदार विरोध किया जा रहा है. पहले काठमांडू और अब नेपाल के इस शहर में भी बॉलीवुड फिल्मों पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया गया है.

नेपाल की पोखरा मेट्रोपॉलिटिन सिटी में भी 'आदिपुरुष' में डायलॉग कंट्रोवर्सी के चलते बैन लगा दिया गया है. बीते रविवार पोखरा के मेयर ने यह एलान किया है. मेयर ने अपने एलान में कहा है कि सोमवार सुबह से पोखरा के सभी सिनेमाघरों में कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं चलेगी इसमें आदिपुरुष भी शामिल है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इससे पहले बीती रविवार शाम को नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बलेंद्र शाह ने शहर में बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा दिया था. काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी बॉलीवुड फिल्मों पर कड़ा एक्शन लेते हुए बैन का एलान कर दिया गया है. पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने थिएटर्स मालिकों को पत्र भेजकर तुरंत प्रभाव से बॉलीवुड फिल्मों को थिएटर्स में ना चलाने का आदेश दे दिया है.

आदिपुरुष की वजह से बिगड़ा नेपाल

इधर, दोनों मेट्रोपोलिटन शहरों में आदेश जारी होने के बाद से उसका पालन किया जा रहा है और यहां बॉलीवुड फिल्मों के चलाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, आदिपुरुष और अन्य हिंदी फिल्मों को पर्दों से उताकर अब उनकी जगह नेपाली और हॉलीवुड फिल्मों को चलाया जा रहा है.

किस डायलॉग पर बिगड़ा नेपाल?

बता दें, फिल्म में सीता को हिंदुस्तान की बेटी बताए जाने पर नेपाल बिगड़ गया है और नेपाल ने दावा किया है कि सीता की जन्मभूमि नेपाल है और वह नेपाल की बेटी है.

ये भी पढे़ं : Adipurush Collection Day 3: पहले वीकेंड पर 'आदिपुरुष' का धमाका, तीसरे दिन की कमाई से तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड
Last Updated :Jun 19, 2023, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.