ETV Bharat / entertainment

Ae Watan Mere Watan Teaser : 'आजाद आवाजें कैद नहीं होती', सारा की देशभक्ति फिल्म का धांसू टीजर रिलीज, लास्ट सीन पर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:52 AM IST

Ae Watan Mere Watan Teaser : सारा अली खान की पहली देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का धांसू टीजर रिलीज हो गया है, आखिरी सीन पर छूट जाएगा पसीना.

Ae Watan Mere Watan Teaser
ऐ वतन मेरे वतन टीजर

मुंबई : बॉलीवुड ने 26 जनवरी 2023 यानि गणतंत्र दिवस पर धमाका करने की पूरी तैयारी कर ली है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इस मौके पर रिलीज होने जा रही है, जो एक देशभक्ति फिल्म का आभास कराएगी. अब 26 जनवरी से तीन दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की देशभक्ति से लबरेज फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. इसे मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

धांसू है सारा की फिल्म का टीजर

करण जौहर ने सारा की अपकमिंग देशभक्ति फिल्म Ae Watan Mere Watan का जो टीजर शेयर किया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस टीजर में सारा अली खान सफेद साड़ी में बतौर आजादी की जंग लड़ने वाली एक गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में हैं और वह रेडियो सेट कर यह कहती दिखाई दे रही हैं कि अग्रेंजो को लगता है कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का सिर कुचल दिया है, लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होती, यह है हिंदुस्तान की आवाज, हिंदुस्तान में कहीं से...कहीं पे हिंदुस्तान'.

'ऐ वतन मेरे वतन' के बारे में जानें

बीते साल (2022) में सारा अली खान ने अपनी पहली देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग खत्म की है. यह फिल्म देश की आजादी के लिए चलाए गए भारत छोड़ो आंदोलन (1942) पर आधारित है. इस फिल्म में सारा महिला फ्रीडम फाइटर उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी. उषा ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान एक सीक्रेट ऑपरेटर बनकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें, उषा मेहता ने ही रेडियो सर्विस 'कांग्रेस रेडियो' की शुरुआत की थी. इसके जरिए उषा ने अंग्रेजों के कई काले मंसूबों पर पानी फेर दिया था, जब अंग्रेजों के इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर पाबंदी लगा दी.

कहां देखने मिलेगी फिल्म?

बता दें, 'ऐ वतन मेरे वतन' सिनेमाघर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी. फिल्म कब स्ट्रीम होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. दरब फारूकी ने इस फिल्म की कहानी लिखी है, जिसे कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Surprises Fans : 'पठान' की रिलीज से शाहरुख ने किससे मांगी माफी, फैंस को क्या दिया सरप्राइज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.