ETV Bharat / city

स्पोर्ट्स बाइक से चेन स्नैचिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार, 8 सालों से कर रहे थे लूट

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:33 PM IST

नोएडा में पुलिस ने स्पोर्ट्स बाइक से चेन स्नैचिंग करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 8 आठ सालों से नोएडा के सुनसान इलाकों में चेन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

Two chain snatchers arrested in noida
चेन स्नैचिंग मामले में दो गिरफ्तार नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस ने नोएडा क्षेत्र में 8 सालों से स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर सूनसान जगहों पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two chain snatchers arrested in noida) है. थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से सोने की चैन, 11 मोबाइल अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 अवैध चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल ज़ोन राजेश एस ने बताया कि बागपत जिले का रहने वाला सन्नी धामा (पुत्र सूरज धामा) और गाजियाबाद जिले का रहने वाला अनुज (पुत्र पुरुषोत्तम) को एडवांट बिल्डिंग के सामने सेक्टर 144 से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नोएडा क्षेत्र में सुबह व शाम को अकेले घूमने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाते थे. उन्होंने यह भी बताया कि लोगों से वे फोन या चेन छीनकर उसे बेच देते थे और इस तरह की घटनाओं को वह 7-8 सालों से अंजाम देते आ रहे थे.

यह भी पढ़ें-द्वारका में वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.