ETV Bharat / city

द्वारका में वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:52 AM IST

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका जिले की एएटीएस और जेल बेल रिलीज सेल की टीम ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से नौ स्कूटी, तीन बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

द्वारका में वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश
द्वारका में वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका जिले की Anti Auto Theft Squad (AATS) और जेल बेल रिलीज सेल की टीमों ने वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया है. टीम ने इसके चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सुनील उर्फ छिद्दा, शिवम चौहान, निश्चय उर्फ कुणाल और साहिल वालिया उर्फ विशाल के रूप में हुई है. ये मोहन गार्डन के सैनिक एन्क्लेव और नांगलोई के भूतों वाली गली के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से नौ स्कूटी, तीन बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, बिंदापुर, त्रिनगर, रणहौला, सागरपुर, तिलक नगर, जनकपुरी, डाबड़ी और सुल्तानपुरी थानों के कुल 14 मामलों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विकास यादव, एसआई दिनेश, एएसआई जितेंद और अन्य और जेल बेल रिलीज सेल के इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में एसआई कुलदीप, एएसआई सुरेंदर, सतेंदर, राजेश और अन्य की टीम का गठन किया गया.

द्वारका में वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश
पुलिस टीमों ने ऑटो लिफ्टिंग के घटनास्थल के सीसीटीवी फूटेजों का विश्लेषण कर उन वारदातों में शामिल रहे संदिग्धों की जानकारियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को सक्रिय किया. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से ऑटोलिफ्टरों के मूवमेंट की सूचनाएं मिली थी. पहली सूचना में पुलिस को सूत्रों ने बताया कि तीन सक्रिय वाहन चोर/स्नैचर चोरी की बाइक से चोरी/स्नैच किए गए मोबाइल फोन को बेचने की नीयत से खेड़ी बाबा पुल के पास आने वाले हैं. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने खेड़ी बाबा पुल के पास ट्रैप लगा कर बाइक से पहुंचे तीन संदिग्धों को दबोच लिया. उनके पास से चोरी/स्नैच किया गया दो मोबाइल बरामद किया गया, जबकि जांच में बाइक के चोरी के होने का पता चला.वहीं, दूसरी सूचना में पुलिस को एक वांटेड वाहन चोर विशाल के उसके घर पर मौजूद होने की सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने नांगलोई के भूतों वाली गली स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान साहिल वालिया उर्फ विशाल के रूप में हुई. उसने अपने साथी शेर सिंह के साथ मिल कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन दोपहिया वाहन बरामद किए, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः नोएडा के अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, दो आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 अगस्त को बिंदापुर इलाके से बाइक को चुराई थी. जबकि बरामद मोबाइल मोहन गार्डन थाना इलाके के एक घर से चुराया गया था, जबकि दूसरा स्नैच किया गया था. सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरियों और स्नैचिंग के मामलों का खुलासा किया. पुलिस ने सुनील, शिवम और निश्चय की निशानदेही पर नंगली विहार नाला और खेड़ी बाबा पुल के पास से चोरी के आठ स्कूटी-बाइक और बरामद किया. जांच में सुनील पर पहले से चोरी के तीन जबकि शिवम पर दो मामले दर्ज हैं. इन मामलों में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.