ETV Bharat / city

नोएडा के अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:27 AM IST

अवैध हुक्का बार के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान
अवैध हुक्का बार के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान

नोएडा में अवैध हुक्का बार के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने नॉलेज पार्क सेक्टर 3 में चल रहे द हट कैफे नाम के बार पर छापेमारी की. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि कैफे का मालिक वहां मौजूद नहीं था. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः नोएडा में अवैध हुक्का बार के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है. इसी क्रम में नोएडा के नॉलेज पार्क सेक्टर 3 में अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर मंगलवार देर रात पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. 'द हट कैफे' नाम से चल रहे इस बार से पुलिस ने पांच हुक्के, 10 पाईप और हुक्का के फ्लेवर सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.


पुलिस ने बताया कि नॉलेज पार्क सेक्टर 3 में 'द हट कैफे' को निर्भय भाटी, मनीष और मैनेजर विपिन अवैध रूप से चला रहे थे. पुलिस की छापेमारी के दौरान कैफे का मालिक वहां मौजूद नहीं था. पुलिस ने पार्टनर मनीष और मैनेजर विपिन को गिरफ्तार किया है. एडीसी विशाल पांडे ने बताया, "पुलिस अवैध हुक्का बार के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखी है. इसी के तहत मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना के बाद द हट कैफे पर छापेमारी की गई. जहां पर अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था. मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कैफे के मालिक को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा."

ये भी पढ़ेंः डाबड़ी इलाके में बाइक में लगाई आग, आरोपी की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, CCTV फुटेज आया सामने

पुलिस ने इससे पहले नॉलेज पार्क के अंसल मॉल में कथित तौर पर चल रहे एक और अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की थी. यहां से 25 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया था और हुक्का बार के मालिक, प्रबंधक आदि को गिरफ्तार किया था. यहां पर यह बार लुसीफर बार एंड कैफे के नाम से चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मालिक निशांत भड़ाना, मैनेजर जितेंद्र प्रताप यादव तथा कर्मचारी तुषार शर्मा के तौर पर की गई. इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.