ETV Bharat / city

बिहार के JDU नेता के बेटे का नोएडा में अपहरण, एनकाउंटर के बाद किडनैपर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:22 PM IST

noida update news
किडनैपर गिरफ्तार

बिहार के जेडीयू नेता के बेटे के अपहरण के मामले में नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. तीन बदमाश मौके से फरार हो गए.

नई दिल्ली/नोएडा : बिहार के जेडीयू के बेटे के अपहरण के मामले में बीटा-2 थाना पुलिस की बदमाशों से चुहडपुर के पास मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जबकि, तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में कॉबिंग कर ‌रही है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बिहार के जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मेहराज खान के बेटे दिलबर खान और उसके दोस्त परवेज अंसारी को बदमाशों के पास से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मेरठ के मवाना कस्बे के अय्यूब व बुलंदशहर के गंगागढ़ निवासी राशिद को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक छूरी व एक कार बरामद की गई है.

नोएडा में किडनैपर गिरफ्तार



ग्रेटर नोएडा में बिहार के जेडीयू नेता के बेटे का परी चौक से अपहरण हो गया था. इसके बाद उसके परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की फिरौती मांगी थी. इस मामले में परिजनों ने बीटा 2 पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को चुहड़पुर के पास दबोच लिया. मेहराज खान बिहार के बांका जिले के जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं. उनके बेटे का परी चौक से अपहरण किया गया. उनको फोन करके बदमाशों ने फिरौती मांगी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बांका पुलिस को दी थी. इसके बाद वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद थाना बीटा-2 पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने बताया कि अय्यूब व राशिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर परी चौक से अपह्रत दिलबर को कार में डालकर अपहरण कर लिया. इसके बाद परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी. इसके सम्बन्ध में शाहिद की तहरीर पर थाना बीटा-2 में मामला दर्ज किया गया और बदमाशों की जानकारी मांगी गई. जिसके बाद फिरौती की डमी रकम लेकर परिजनों को बदमाशों के बताये स्थान चूहडपुर अंडरपास पहुंचे.

बदमाशों को नोटों के स्थान पर कागजों की डमी गड्डी बनाकर बैग देकर अपह्रत को सकुशल छुड़ा कर कब्जे में ले लिया. डमी नोटों का बैग व अपह्रत आदान प्रदान होने पर बिना मौका दिए बदमाशों को गिरफ्तार किया जाने लगा. इस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अय्यूब को गोली लगने से घायल हो गया. वहीं उसके साथी को कौबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. अन्य तीन बदमाश मौके से भागने में सफल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.