ETV Bharat / city

नहा रही एक युवती का वीडियो बना रहे युवक ने पकडे़ जाने पर कर ली आत्महत्या

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:53 PM IST

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. नहा रही एक युवती का वीडियो बना रहे युवक (Young man making a video of a girl taking a bath) ने पकडे़ जाने की डर से आत्महत्या कर ली है. पुलिस मकान मालिक और युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के इलाबास गांव में नहा रही एक युवती का वीडियो बना रहे युवक को देखकर युवती ने शोर मचा दिया. इस दौरान उसके पिता मौके पर पहुंचकर युवक को रंगे हाथ पकड़े और अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर उसे कमरे में बंद कर दिए. युवक ने आत्मग्लानि के चलते कमरे में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली फेस टू की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मकान मालिक और युवती के पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडीसीपी सेंट्रल जोन अंकिता शर्मा (ADCP Central Zone Ankita Sharma) ने बताया कि यह घटना 4 अगस्त की है शाम 6 बजे के करीब डायल 112 को सूचना मिली कि कोतवाली फेज-2 क्षेत्र में स्थित इलाबास गांव में रहने वाले शाहजहांपुर निवासी 21 वर्षीय युवक सुमित ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है. एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि सुमित ने जिस मकान में रहता उसके पड़ोस में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है. जब युवती नहा रही थी सुमित ने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगा, इसी दौरान युवती की निगाह सुमित के ऊपर पड़ गई और उसने शोर मचा दिया, शोर सुनकर मौके पर पहुंचे युवती के पिता और मकान मालिक ने सुमित के साथ मारपीट की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

नोएडा पुलिस
सुमित कमरे में 4 घंटे तक बंद रहा. शाम को 6 बजे के करीब जब उसके साथी मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोला गया तो सुमित कमरे में रखी एक चुन्नी से फंदे से लटकता नजर आया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुमित के साथ ही सुजीत सिंह की शिकायत पर थाना फेज टू पुलिस ने मकान मालिक और युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.