ETV Bharat / city

गाजियाबादः 16 अगस्त से खुलेंगे यूपी में स्कूल, जानें क्या है स्टूडेंट की राय

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 5:10 PM IST

school will be reopen from august 16
50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. इस दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अन‍िवार्य किया जाएगा. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने छात्रों से बातचीत की.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. यूपी के स्कूल कोरोना प्रोटोकोल के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अन‍िवार्य किया गया है. माध्यमिक स्तर के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की इजाजत मिलने के साथ ही छात्रों ने प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं सरकार के इस फैसले पर स्टूडेंटस क्या कहते हैं.

गाजियाबाद की रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा प्रिया से बात ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उनका कहना है कि स्कूल खोले जाने चाहिए. ऑनलाइन क्लास में बिल्कुल पढ़ाई नहीं हो पा रही है. बोर्ड की परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन से नहीं हो सकती है. थोड़ा बहुत डर भी है, क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. वैक्सीनेशन भी 18 साल से अधिक के उम्र के लोगों का हुआ है. स्कूल में कोरोना संबंधी नियमों का पूरी सख्ती से पालन होना चाहिए. स्कूल जाने के लिए काफी उत्साहित हैं.

50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : कोई स्कूल बना तालाब, तो कहीं टपक रही क्लासरूम की छत

गाजियाबाद के रहने वाले 11वीं क्लास के स्टूडेंट मयंक का कहना है कि स्कूल गए हुए, काफी समय हो गया है और पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है. स्कूल जाने के लिए काफी उत्साहित हैं. सरकार को यह देखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से ख्याल किस तरह से रखा जाएगा. स्कूल जाते समय कुछ लिमिटेशंस होंगी, जिनका ध्यान रखना पड़ेगा.

school will be reopen from august 16
12वीं के छात्र की प्रतिक्रिया

मयंक ने कहा कि अभी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. खुद को ज्यादा सेफ्टी के साथ स्कूल जाने के लिए तैयार करना होगा. स्कूल में पढ़ाई होने से सिलेबस को सही तरीके से पूरा कर पाएंगे.

school will be reopen from august 16
12वीं क्लास की छात्रा प्रिया

ये भी पढ़ें : Covid-19 : स्कूलों के राजस्व में 20-50 प्रतिशत की कमी, 55 फीसदी शिक्षकों के वेतन में कटौती

बता दें कि बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 2 लाख 38 हजार 888 कोविड सैंपल की जांच की गई. इनमें सिर्फ 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 42 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है. 416 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. अब तक 16 लाख 85 हजार 91 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.