ETV Bharat / city

गाजियाबाद में पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:38 PM IST

ghaziabad news
पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी

गाजियाबाद में एक पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी (sar tan se juda) मिली है. पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए यह धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीते दिनों गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहने वाले पत्रकार निशांत कुमार आजाद को सर तन से जुदा करने की धमकी (sar tan se juda) मिली थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि निशांत कुमार आजाद का पुराना परिचित है.

सीओ अभय मिश्रा का कहना है कि पत्रकार निशांत आजाद ने एक शिकायत दी थी, जिसमें उन्हें सर से तन जुदा करने की धमकी दी गई थी. मामले में छानबीन शुरू की गई और पता चला कि व्हाट्सएप नंबर से उन्हें धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पता चला कि इनके परिचित ने डराने और धमकाने के लिए धमकी दी थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह करतूत इनके परिचित ने उन्हें डराने धमकाने के लिए की थी. इसके अलावा अभी तक कोई और एंगल सामने नहीं आया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सब कुछ डेटा विश्लेषण करने पर कंफर्म हुआ. क्योंकि पुलिस को जो व्हाट्सएप नंबर मिला था, उसे विदेशी नंबर कहा जा रहा था. दरअसल, वह नंबर इंटरनेट कॉलिंग से संबंधित होने की आशंका बताई गई. पुलिस ने इन तथ्यों को आगे खंगाला और डेटा विश्लेषण की मदद से आरोपी तक पहुंच बनी है.

पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी

ये भी पढ़ें: सर तन से जुदा धमकी मामला: कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे महंत मार्कंडेय पशुपति

वहीं, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है की निशांत आजाद नाम के पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. यह धमकी वर्चुअल नंबर से मिली थी. इस मामले में साइबर और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी. पुलिस ने आज मामले में प्राण प्रिय वत्स नाम के आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी और निशांत आजाद एक दूसरे को ढाई साल से जानते हैं. निशांत ने आरोपी को ढाई लाख रुपए उधार दे रखे थे. जब निशांत बार-बार उससे अपने उधार के रुपए मांग रहे थे तो आरोपी ने निशांत को डराने और ध्यान भटकाने के लिए उनसे बदला लेने के लिए धमकी दी थी. वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप पर सर तन से जुदा करने की धमकी आरोपी ने दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 20, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.