ETV Bharat / city

सर तन से जुदा धमकी मामला: कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे महंत मार्कंडेय पशुपति

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 3:04 PM IST

महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी (Mahant Markandeya Pashupati alias Pankaj Tyagi) को सर तन से जुदा करने की धमकी लगातार मिल रही है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर अब वे गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ (Sit on dharna in ghaziabad collectorate premises) गए हैं.

महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी
महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी

नई दिल्ली/गाजियाबादः महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी (Mahant Markandeya Pashupati alias Pankaj Tyagi) को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. उन्हें इस संबंध में लागतार धमकी मिल रही थी और वे इसको लेकर पुलिस से बारबार शिकायत भी कर रहे थे. इसके वावजूद इस मामले में कोई गिरफ्तारी या खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर महंत पंकज त्यागी गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ (Sit on dharna in ghaziabad collectorate premises) गए हैं. उनकी मांग है कि धमकियां देने वाले की पहचान कर जल्द कार्रवाई हो.

महंत मार्कंडेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को तीसरी बार सर तन से जुदा करने की धमकी भरा लेटर मिला है. इस बार लेटर उर्दू में मिला है. महीने में तीसरी बार यह लेटर मिलने से बीजेपी नेता और उनका परिवार दहशत में है. महंत के मुताबिक लेटर में लिखा है कि 'कब तक बचेगा तू काफिर हमसे, हमारी हर जगह नजर है, हम तुझको काटेंगे जरूर, हम तुझसे ज्यादा दूर नहीं हैं.

कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे महंत मार्कंडेय पशुपति
महंत का कहना है कि लागतार धमकी मिल रही थी और वे इसको लेकर पुलिस से बारबार शिकायत भी कर रहे थे. इसके वावजूद इस मामले में कोई गिरफ्तारी या खुलासा नहीं हुआ. पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर वह गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि धमकियां देने वाले की पहचान कर जल्द कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ेंः सर तन से जुदा करने की धमकीः गाजियाबाद के नेता-वकील-डॉक्टर निशाने पर, जानें पूरा मामला

गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तुरंत FIR दर्ज की गई. एसपी सिटी सेकंड और सीओ साहिबाबाद के नेतृत्व में मामले की जांच करने के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है. पूरे मामले की टीमों द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है. हर पहलू को खंगाला जा रहा है. टीमों द्वारा चिट्टी कहां से भेजी गई है इसको ट्रेस किया जा रहा है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. उनके निवास स्थान के आसपास के इलाकों में पुलिस द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है. लगातार निगरानी रखी जा रही है. पुलिस द्वारा सुरक्षा भी मुहैया करा दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated :Sep 15, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.