ETV Bharat / city

शहीदी दिवस पर पीली पगड़ी पहनकर आंदोलन स्थल पहुंचे: राकेश टिकैत

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:33 PM IST

Farmers will celebrate Sahidi Diwas  at the Singhu  and Tiki Border
किसान आंदोलन

किसानों की ओर से आजादी के मतवाले सरदार भगत सिंह को कल उनकी प्यारी पीली पगड़ी पहनकर याद किया जाएगा. गाजीपुर बॉर्डर के अलावा सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसान शहीदी दिवस मनाने की तैयारियों में जुटे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली की सरहद पर चल रहे किसान आंदोलन में मंगलवार को देशभक्ति का अदभुत नजारा सामने आएगा. आंदोलन के मंच से जहां रोजाना नारेबाजी और किसान समर्थन में संबोधन गूंजते हैं, वहीं कल इन मंचों से देशभक्ति के तराने सुनाई देंगे. किसान मंगलवार को शहीदी दिवस मनाएंगे. साढ़े तीन माह से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसान इस दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद करेंगे.

गाजीपुर बार्डर (यूपी गेट) के अलावा सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसान शहीदी दिवस मनाने की तैयारियों में जुटे हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से काफी संख्या में युवाओं के आंदोलन स्थलों पर पहुंचने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- पेंशनर्स को बड़ी राहत, जीवन प्रमाण के लिए आधार जरूरी नहीं


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की ओर से आजादी के मतवाले सरदार भगत सिंह को उनकी प्यारी पीली पगड़ी पहनकर याद किया जाएगा. आसपास के जिलों से युवाओं को मंगलवार को पीली पगड़ी धारण कर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का आह्वान किया गया है. अंग्रेजी हुकुमत के जुल्मों से लड़ते हुए सरदार भगत सिंह ने कहा था कि लोगों को कुचलकर भी आप उनके विचारों को नहीं मार सकते.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपियों को मारने की साजिश रचने में ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार


संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन में सभी बॉर्डर पर शहीदी दिवस मनाने का निर्णय लिया है. भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि 23 मार्च काफी संख्या में युवा गाजीपुर बार्डर पर चल रहे आंदोलन में भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: कोरोना लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा, एक्टिव केस साढ़े 3 हजार के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.