ETV Bharat / city

सीएम योगी अचानक सोसाइटी में पहुंचे, बच्चों ने ली उनके साथ सेल्फी

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 7:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक गाजियाबाद की एक सोसायटी में पहुंच गए जहां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बच्चों की होड़ लग गई. इस दौरान योगी भी काफी खुश दिखाई दिये. योगी अपने एक बीमार रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे. Children Took Selfie with CM Yogi in Ghaziabad

गाजियाबाद सीएम योगी अचानक सोसाइटी में पहुंचे, बच्चों ने ली उनके साथ सेल्फी
गाजियाबाद सीएम योगी अचानक सोसाइटी में पहुंचे, बच्चों ने ली उनके साथ सेल्फी

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक एक सोसाइटी में पहुंच गए, जहां पर रेजिडेंट्स और बच्चों के बीच काफी उत्साह देखा गया. उनके साथ जिले के कई अधिकारी और सांसद वीके सिंह भी मौजूद थे। बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान योगी भी काफी खुश नजर आए। भारत माता की जय के नारे भी इस दौरान सोसायटी के लोगों ने लगाए। बताया जा रहा है कि योगी अपने एक बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए यहां पर पहुंचे थे.

गाजियाबाद सीएम योगी अचानक सोसाइटी में पहुंचे, बच्चों ने ली उनके साथ सेल्फी

गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की घरौंदा सोसाइटी में बीती रात अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए। उन्हें देखते ही लोग काफी उत्साहित हो गए। लोगों ने अपने मोबाइल फोन हाथों में ले लिए और उनके साथ मोबाइल से सेल्फी लेने की होड़ लग गई। योगी जी भी काफी खुश नजर आए और काफी उत्साह के साथ लोगों से मिले। मुख्यमंत्री ने खुद लोगों का गाड़ी से उतरने के बाद अभिवादन भी स्वीकार किया और उनसे बातचीत भी की। बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली। योगी जी के चेहरे पर इस दौरान मुस्कान देखी गई, जिसे देखकर लोगों की खुशी और ज्यादा बढ़ गई। उनके साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि घरौंदा सोसाइटी में वह अपने एक बीमार रिश्तेदार का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे थे। Children Took Selfie with CM Yogi in Ghaziabad

आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का गाजियाबाद का प्रोग्राम है। वह यहां पर विकास कार्यो का जायजा लेंगे। इसके अलावा हिंडन पर बने नए पुल का उद्घाटन भी वह कर सकते है। मुख्यमंत्री योगी का कल मेरठ का कार्यक्रम था, जिसके बाद वह गाजियाबाद आकर गंगाजल गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं। रात को अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद वह वापस गंगाजल प्लांट में चले गए। अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी मुख्यमंत्री करेंगे। एनसीआर में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा खुद नजर रखते हैं, और इसी कड़ी में कुछ नई सौगात की उम्मीद लोग उनसे इस दौरे के दौरान कर रहे हैं। हालांकि अचानक उनका प्रोग्राम जब राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी का बना तो उस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Last Updated :Aug 27, 2022, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.